डाकपे एप से बिहार में अब घर बैठे ही बैंकिग और डाकघर की मिलेगी सुविधा, जानिये इसके फायदे
इस एप के माध्यम से दूर-दराज व गांव-कस्बे में रहने वाले लोगों को भी बैंकिग सुविधाओं का फायदा मिलेगा.
पटना. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और डाक विभाग ने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डाकपे एप लॉन्च किया है.
इस एप की सहायता से ग्राहक घर बैठे ही बैंकिग और डाकघर की सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं. इस एप का प्रयोग कोई भी कर सकता है.
इसके लिए जरूरी नहीं है कि ग्राहकों का डाकघर में खाता हो. इस एप से यूपीआइ को जोड़ा गया है, जिससे ग्राहक आसानी से डिजिटल ट्रांजेक्शन कर सकेंगे.
अधिकारियों की मानें, तो इस एप को विकसित और पिछड़े इलाकों के बीच की दूरी को खत्म करने के लिए लॉन्च किया गया है.
इस एप के माध्यम से दूर-दराज व गांव-कस्बे में रहने वाले लोगों को भी बैंकिग सुविधाओं का फायदा मिलेगा.
इस एप की सहायता से लोग डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर (डीएमटी) के माध्यम से पैसे भेज सकते हैं. इसके अलावा क्यूआर कोड स्कैन से भी पैसे भेज सकते हैं.
वर्चुअल डेबिट कार्ड और यूपीआइ के जरिए किसी भी तरह का भुगतान किया जा सकता है. इसके जरिए बैंकिंग सर्विसेज और डाक स्कीम का ऑनलाइन लाभ लिया जा सकता है. ग्राहक घर बैठे डाक वित्तीय सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं.
Posted by Ashish Jha