18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय बजट से बिहार में एनएच के 70 प्रोजेक्टों को मिलेगी रफ्तार, 50 परियोजनाओं पर काम कर रहा है पथ निर्माण विभाग

केंद्रीय बजट में सड़कों को प्राथमिकता दिये जाने का लाभ राज्य में नेशनल हाइवे की सभी परियोजनाओं को मिलेगा. इसमें पीएम पैकेज और भारतमाला की परियोजनाएं शामिल हैं.

पटना. केंद्रीय बजट में सड़कों को प्राथमिकता दिये जाने का लाभ राज्य में नेशनल हाइवे की सभी परियोजनाओं को मिलेगा. इसमें पीएम पैकेज और भारतमाला की परियोजनाएं शामिल हैं.

राज्य में नेशनल हाइवे की करीब 70 परियोजनाओं पर इस समय काम चल रहा है. इनमें से करीब 50 परियोजनाओं पर पथ निर्माण विभाग का एनएच सेक्शन काम कर रहा है, वहीं करीब 20 योजनाओं पर एनएचएआइ काम कर रहा है. इसके अलावा एनएचएआइ की नयी सड़क परियोजनाओं को भी गति मिलेगी.

सूत्रों के अनुसार पीएम पैकेज, भारतमाला परियोजना, रामजानकी परियोजना मार्ग और बौद्ध सर्किट के तहत करीब 600 किमी की लंबाई में पांच नयी सड़क परियोजनाओं पर काम होगा. इनमें मुख्य रूप से दरभंगा-औरंगाबाद, पटना-आरा-सासाराम, अदलबाड़ी-मानिकपुर-साहेबगंज-अरेराज, सीवान-मशरख-चकिया, ओमगांव-सहरसा सड़क शामिल हैं. इन सभी सड़कों को बनाने के लिए टेंडर के माध्यम से निर्माण एजेंसी का चयन प्रक्रिया चल रही है.

क्या कहते हैं अधिकारी

पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि केंद्रीय बजट का फायदा राज्य में नेशनल हाइवे की परियोजनाओं को भी मिलेगा. काम के लिए पैसे की कमी नहीं रहेगी.

वित्त वर्ष 2021-22 में परियोजनाओं की स्वीकृत राशि मिल जायेगी, जिससे काम तेज गति से हो सकेगा. वहीं, एनएचएआइ बिहार के क्षेत्रीय पदाधिकारी लेफ्टनेंट कर्नल चंदन वत्स ने भी कहा कि एनएचएआइ के तहत नेशनल हाइवे की सभी परियोजनाओं पर तेजी से काम होगा. साथ ही नयी परियोजनाओं में भी तेजी आयेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें