सीताधार के तेज बहाव में बह गयी महिला व बच्ची, हो रही है तलाश
फारबिसगंज : फारबिसगंज कॉलेज चौक से किरकिचिया व रामपुर दक्षिण अंसारी चौक तक जाने वाले मार्ग पर स्थित सीताधार के तेज बहाव में सोमवार को एक 22 वर्षीय महिला समेत एक 09 वर्षीया बालिका डूब गयी.
फारबिसगंज : फारबिसगंज कॉलेज चौक से किरकिचिया व रामपुर दक्षिण अंसारी चौक तक जाने वाले मार्ग पर स्थित सीताधार के तेज बहाव में सोमवार को एक 22 वर्षीय महिला समेत एक 09 वर्षीया बालिका डूब गयी.
दोनों की खोज में ग्रामीण तैराक व एसडीआरएफ की टीम काफी परिश्रम कर रही थी. सीताधार में डूबने वाली महिला का नाम शहजादी खातून पति शहादत किरकिचिया वार्ड संख्या एक व 09 वर्षीय बालिका का नाम चांदनी खातून पिता जब्बार किरकिचिया वार्ड संख्या एक फारबिसगंज है.
शहजादी व चांदनी समेत अन्य बाजार से कॉलेज चौक से किरकिचिया व रामपुर दक्षिण अंसारी चौक जाने वाले मार्ग से अपने घर जा रही थीं. सीताधार को पार करने के क्रम में पानी के तेज बहाव में शहजादी, चांदनी व एक अन्य बह गयीं. इसमें एक बालिका तैर कर अपनी जान बचा ली, शहजादी खातून व चांदनी खातून पानी की तेज धारा में बह गयीं. उन्हें खोजने के लिए स्थानीय ग्रामीण तैराक धार में उतरे मगर उनका कुछ पता नहीं चला.
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ ने एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर भेजा. पूर्णिया एसडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर रामानुज राय, हवलदार लाल बाबू, गणेश राय, कांस्टेबल अंजय कुमार, राजन कुमार, हरिवंश कुमार, भोला रजक, विजय कुमार पासवान, रविरंजन, श्रीकांत, विकास कुमार व ग्रामीण तैराक देर शाम तक सीताधार की तेज धारा में दोनों की तलाश करते रहे, लेकिन समाचार लिखे जाने तक दोनों का पता नहीं चल सका था. इधर घटना के बाद महिला व बालिका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मौके पर थाने के अनि नरेंद्र कुमार सिंह भी पहुंचे थे.
posted by ashish jha