प्रतिबंधित ड्रग्स और देशी पिस्तौल के साथ महिला गिरफ्तार

प्रतिबंधित दवाओं और देशी पिस्तौल के साथ महिला गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 10:41 PM
an image

ततारपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शहादत हुसैन लेन से प्रतिबंधित ड्रग्स, देशी पिस्तौल, एक एयरगन और 27 हजार की नगदी के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला शहादत हुसैन लेन के इजहार आलम उर्फ बबन खान की पत्नी बीबी रौशनी है. पुलिस ने इजहार आलम के घर से 50 बोतल प्रतिबंधित सिरप, प्रतिबंधित टैबलेट 260 पीस, प्रतिबंधित इंजेक्शन 30 पीस, एक देशी पिस्तौल, एक एयरगन और 27 हजार की नगदी बरामद की है.

मामले में भागलपुर पुलिस मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता में सिटी एसपी के रामदास ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इजहार आलम अपनी पत्नी के साथ मिल कर मादक पदार्थ का कारोबार करते हैं. सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर और पुलिस पुलिस उपाधीक्षक नगर अजय चौधरी की निगरानी में ततारपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक रीता कुमारी के नेतृत्व में दल बल के साथ छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान सूचना पा कर इजहार मौके से फरार होने में सफल रहा. के रामदास ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार महिला से पूछताछ की है. भारी मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग्स कहां से आया और किन लोगों द्वारा इसकी खरीदारी जाती थी. इस सिंडिकेट में और कौन कौन लोग शामिल थे, पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है. के रामदास ने बताया कि इस तरह के कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी अभियान में ततारपुर थानाध्यक्ष रीता कुमारी, पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार, शिव कुमार सुमन, डीआईयू के एजाज रिजवी, विक्रम प्रसाद, निधी कुमारी, सुलेखा कुमारी, दीपक कुमार, आदित्य कुमार, अभिमन्यु कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस बल भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version