बच्चों के विवाद में महिला की पीट-पीट कर हत्या, मधुबनी के पंडौल में दिखा हिंसक आक्रोश

कभी अपनी शांति और भाईचारा के लिए प्रसिद्ध रही मधुबनी में आज छोटे-छोटे विवाद में बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. सोमवार को बच्चे के विवाद में मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद घर में कोहराम मच गया. घटना पंडौल थाना क्षेत्र के खनगांव की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2023 6:11 PM

मधुबनी. कभी अपनी शांति और भाईचारा के लिए प्रसिद्ध रही मधुबनी में आज छोटे-छोटे विवाद में बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. सोमवार को बच्चे के विवाद में मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद घर में कोहराम मच गया. घटना पंडौल थाना क्षेत्र के खनगांव की है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है.

घटना को लेकर इलाके में काफी तनाव

मृत महिला की पहचान 55 वर्षीय गीता देवी के रूप में की गयी है. पुलिस मृतका के दो पड़ोसियों को दो हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चे को लेकर किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद में आक्रोश इतना बढ़ गया कि महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. घटना को लेकर इलाके में काफी तनाव है.

परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करा दिया

हत्या की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. हत्या की खबर मिलते ही आसपड़ोस के लोग जुट गये. घटना को लेकर स्थानीय लोग उग्र हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला को शांत कराया. परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत लिया है.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही

पंडौल के एसएचओ शंकर शरण दास ने कहा कि पारिवारिक विवाद में महिला की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. तीसरे आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version