Bihar News: चोरी के आरोप में महिला से हैवानियत, सिर मुंडवाकर सड़क पर घुमाया
Bihar News: पश्चिमी चंपारण के बगहा में चोरी के आरोप में महिला के साथ न सिर्फ बदसलूकी की गई. बल्कि उसके सिर का बाल भी छिल दिया गया.
Bihar News: ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः‘ यह श्लोक मनुस्मृति के तृतीय अध्याय से लिया गया है. इसका अर्थ होता है, जहां स्त्रियों की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं. जहां स्त्रियों की पूजा नहीं होती, वहां किए गए सभी अच्छे कर्म निष्फल हो जाते हैं. लेकिन ये बात महर्षि वाल्मीकि की धरती पर रहने वाले भूल गए और चोरी के आरोप में न सिर्फ एक महिला से हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. बल्कि जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो महिला का सिर मुंडवाकर सड़क पर भी घुमाया. बता दें कि दिल को झकझोर देने वाली यह घटना पश्चिमी चंपारण के बगहा से आई है.
चोरी के आरोप में सिर मुंडवाकर सड़क पर घुमाया
पश्चिमी चंपारण के बगहा के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के हवाई अड्डा धनहा टोला में शुक्रवार को एक महिला के साथ चोरी के आरोप में बदमाशों ने न सिर्फ उसके बाल काट दिया. बल्कि सड़क पर घुमाकर उसका तमाशा भी बनाया.बदमाशों का जब इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना के बाद वाल्मीकिनगर थाना की पुलिस एक्शन में है.
महिला के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज
इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि धनहा टोला के रहने वाले सतन चौरसिया ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया कि शुक्रवार की दोपहर जब वह अपने घर में सो रहा था उसी दौरान एक महिला उसके घर में घुसकर फ्रिज पर रखे हुए चाबी को उठाकर आलमारी को खोलकर उसमें रखें चांदी के एक जोड़ा पायल, चांदी का बिछिया एक जोड़ा, चांदी का राखी, सोने का नाक का नथुनी, सोने की अंगूठी और 5000 नगद रुपए निकाल कर भागने लगी. तभी उसे देखकर पीछा किया और हो हल्ला करने लगा, जिसके बाद महिला गन्ने के खेत में भाग गई. जिसे दौड़ा कर ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जानकारी के मुताबिक महिला भैरोगंज की रहने वाली है.
महिला के साथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज
वहीं, इस पूरे मामले में डायल 112 के पीटीसी बंशीधर प्रसाद ने पुलिस के कार्य में बाधा डालने और महिला को प्रताड़ित करने के आरोप में पांच नामजद व सैकड़ो अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है. बंशीधर ने बताया कि धनहा टोला से डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि एक महिला के द्वारा घर में घुसकर चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने पड़कर रखा है. सूचना पर घटना स्थल पर पहुंच कर देखा कि ग्रामीणों के द्वारा बंधक बनाए महिला को बांधकर मारपीट की गयी है और उसके बाल को छिल दिया गया है.