नालंदा में महिला ने की आत्महत्या, जहरीली शराब से पति की मौत के बाद थी डिप्रेशन की शिकार

पिछले दिनों जहरीली शराब से उसके पति की मौत हो गयी थी. पति की मौत के बाद वो डिप्रेशन में जी रही थी. अवसाद में जी रही महिला ने आखिरकार आत्महत्या कर मौत को गले लगा लिया. महिला के दो बच्चे हैं. दोनों बच्चों के सिर से माता-पिता का छाया छिन गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2022 12:50 PM

नालंदा. बिहार में जहरीली शराब से आदमी नहीं बल्कि परिवार तबाह हो रहा है. नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी पहाड़ी मोहल्ले में रविवार को एक महिला ने आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि पिछले दिनों जहरीली शराब से उसके पति की मौत हो गयी थी. पति की मौत के बाद वो डिप्रेशन में जी रही थी. अवसाद में जी रही महिला ने आखिरकार आत्महत्या कर मौत को गले लगा लिया. महिला के दो बच्चे हैं. दोनों बच्चों के सिर से माता-पिता का छाया छिन गया है.

दो बच्चों की मां थी सावित्री

घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्व. दीपक पासवान की (25) वर्षीया पत्नी सावित्री देवी अवसाद में थी. दीपक की मौत जहरीली शराब पीने से हुई थी. दीपक की मौत के बाद सावित्री अपने दो बच्चों के साथ ससुराल में रह रही थी. परिजनों ने बताया कि सावित्री देवी अपने बच्चे के साथ घर में अकेली थी. उसकी सास बिजली बिल जमा करने के लिए बिजली ऑफिस गयी हुई थी. इसी दौरान सावित्री ने घर में खुद को अकेला पाकर पंखे में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. बिजली कार्यालय से जब सास लौटी तो घर के बाहर का दरवाजा बंद था.

पुलिस के आने पर खुला दरबाजा 

इसके बाद लोगों ने बगल के घर से जब खिड़की से झांक कर देखा तो सावित्री देवी फंदे से झूल रही थी. जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ. मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पति की मौत के बाद पत्नी अवसाद में चल रही थी. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

पति की मौत के बाद अपसाद में थी सावित्री

दरअसल बीते 16 जनवरी को जहरीली शराब पीने से नालंदा में एक दर्जन लोगों की मौत हुई थी. उसमें सावित्री देवी के पति दीपक पासवान की भी मौत हो गयी थी. पति की मौत के बाद से ही सावित्री देवी अवसाद में चल रही थी. आखिरकार अपने मासूम बच्चों को छोड़कर सावित्री देवी ने फंदे से लटक अपनी इहलीला समाप्त कर ली.

Next Article

Exit mobile version