19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के शिवहर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत, सात वर्षीय बच्चा बुरी तरह घायल

मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से 35 वर्षीय महिला की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई. साथ ही सात वर्ष का बच्चा भी बुरी तरह घायल हो गया. इस दौरान आसपास के स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया.

शिवहर. शुक्रवार की सुबह शहर के सिनेमा हॉल रोड में मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से 35 वर्षीय महिला की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे में सात वर्ष का बच्चा भी बुरी तरह घायल हो गया. इस दौरान आसपास के स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया. भाजपा जिला महामंत्री राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चू सहित स्थानीय लोगों ने घायल बच्चा और महिला को सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.

महिला को मृत घोषित कर दिया

सदर अस्पताल पहुंचने पर वहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. साथ ही चिकित्सकों द्वारा घायल बच्चे के इलाज में जुट गए. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अवैध मिट्टी खनन करने वाले बिना नंबर प्लेट का मिट्टी लादे ट्रैक्टर फतहपुर की ओर से तेज गति से आ रहा था.जो सिनेमा हॉल स्थित शिवहर बीआरसी जाने वाले मोड़ के पास ट्रैक्टर ने गोद में बच्चा लिए महिला को ठोकर मार दिया.

दुकान पर पति को चाय देकर घर लौट रही थी महिला

मृतक 35 वर्षीय रानी देवी के पति देवेंद्र साह ने बताया कि वे सुबह अपने घर से कुछ दूरी पर नंदनी स्वीट्स दुकान को खोलने पहुंचा था. साथ ही थोड़ी देर बाद उसकी पत्नी रानी देवी पति के लिए चाय लेकर अपने सात वर्ष के बच्चे को गोद में लेकर दुकान पर पहुंची. तथा चाय देकर घर लौट रही थी. इसी बीच तेज रफ्तार से मिट्टी लादे ट्रैक्टर ने ठोकर मारी दी.

2012 में रानी देवी की हुई थी शादी

मृतक के पति देवेंद्र साह ने बताया कि रुनीसैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अथरी के निवासी हैं और उसने वर्ष 2012 में सीतामढ़ी जिले के पशुरामपुर निवासी छोटे लाल साह की पुत्री रानी देवी से शादी की थी. पिछले आठ वर्ष से शिवहर जिले में रहकर दोनों पति- पत्नी दुकान चलाकर भरण पोषण करते थे. बताया जाता है कि मृतक महिला के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं.

Also Read: बिहार: खगड़िया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, मुंगेर के दो कारीगर बना रहे थे हथियार, STF ने खदेड़कर पकड़ा

कहते हैं नगर थानाध्यक्ष

नगर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि लोगों ने चालक को पकड़ कर थाने को सौंपा, लेकिन चालक फरार हो गया. कहा कि जिस ट्रैक्टर से ठोकर लगी है. अभी कुछ पता नहीं चल रहा है. क्योंकि बिना नंबर का ट्रैक्टर है. पीड़ित से फर्द बयान लेकर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें