मोतिहारी में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने NH 28 जाम कर किया हंगामा

Bihar Crime News: मोतिहारी में एक महिला की ऑपरेशन के बाद मौत हो गयी. महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गये. नर्सिंग होम के बाहर आक्रोशित परिजनों ने NH-28 को जाम कर अगजनी भी किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2022 4:33 PM
an image

बिहार के मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आ रही है. मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन के तुरंत बाद महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गये. इसके बाद डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दिये. घटना शहर के छतौनी थाना क्षेत्र में स्थित निजी नर्सिंग होम रहमानिया मेडिकल सेंटर की है. महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया. नर्सिंग होम के बाहर आक्रोशित परिजनों ने NH-28 को जाम कर अगजनी भी किया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने NH-28 पर आगजनी कर हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह से समझा बुझाकर शांत कराया. फिलहाल आक्रोशित लोग नर्सिंग होम पर कार्रवाई और मुआवजा की मांग पर अड़े हुए हैं.

परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर गंभीर आरोप

जानकारी के अनुसार मोतिहारी स्थित बरियारपुर के रहने वाले सुरेंद्र साह की 40 वर्षीया पत्नी सूरत देवी को हरनिया की शिकायत थी. हरनिया का ऑपरेशन कराने के लिए परिजनों ने सूरत देवी को रहमानिया नर्सिंग होम में भर्ती कराया. ऑपरेशन पूरा होने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. परिजनों को मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित हो गए और तोड़-फोड़ शुरू कर दिया. आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम के भीतर और बाहर जमकर तोड़-फोड़ की.

Also Read: बांका में अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर को मारी गोली, गंभीर हालत में भागलपुर रेफर
NH 28 को लोगों ने किया जाम

आक्रोशित परिजनों ने एनएच 28 पर आगजनी कर जाम कर दिया. छतौनी पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद परिजनों को शांत कराकर मृतका के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के अनुसार महिला को हरनिया हो गया था. उन्होंने हरनिया का इलाज करने के लिए रहमानिया में आए थे. डॉक्टर ने ऑपरेशन किया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने उसकी हत्या की है. जब तक डॉक्टर सामने नहीं आते है. तब तक हम लोग शव नहीं ले जाने देंगे.

Exit mobile version