मोतिहारी में बिजली करंट लगने से महिला की मौत, स्वीच बोर्ड के पास बेसुध मिली गर्भवती
पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना अंतगर्त एक गर्भवती महिला की मौत घर में लगे स्वीच बोर्ड के सम्पर्क में आने से हो गयी. करंट लगने से उसकी मौत हो गई. घटना चकिया थाना क्षेत्र के रमडीहा गांव की है. घटना के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी.
मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना अंतगर्त एक गर्भवती महिला की मौत घर में लगे स्वीच बोर्ड के सम्पर्क में आने से हो गयी. करंट लगने से उसकी मौत हो गई. घटना चकिया थाना क्षेत्र के रमडीहा गांव की है. घटना के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. मौत की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृत महिला की पहचान गौतम कुमार महतो की पत्नी मीरा देवी के रूप में हुई है.
कल शाम ही अपने मायके से आयी थी
घटना के संबंध में मीरा देवी के ससुर भाग्य नारायण महतो ने बताया कि मेरी बहू कल शाम में ही अपने मायके से आयी थी. वो अपनी बहन की शादी में मायके गयी थी और देर शाम ही घर लौटी थी. उसके साथ मेरे बेटे के अलावा दोनों पोती भी लौटकर आयी थी. आने के बाद बहू लाइट जलाने गयी और स्वीच बोर्ड से ही सटी रह गयी. मृतका की दो बेटी है, वह तीन माह की गर्भवती भी थी.
वह वहीं पर बेसुध पड़ी हुई थी
परिजनों ने बताया कि मीरा देवी जब कुछ देर बाद तक बाहर नहीं आयी, तो घर के अन्य लोगों ने अंदर आकर देखा तो वह वहीं पर बेसुध पड़ी हुई थी. इसके बाद तत्काल घर पर डॉक्टर को बुलाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम को भेज कर मृतका के शव को कब्जे में ले लिया गया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है.