18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज बुखार से महिला की मौत, मायके के लोगों ने ससुराल पर लगाया इलाज न कराने का आरोप

बारुण थाना क्षेत्र के काजी चक गांव में एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान राकेश पासवान उर्फ छोटू की 22 वर्षीय पत्नी रिंकी देवी के रूप में हुई है. रिंकी देवी का का मायका ओबरा थाना क्षेत्र के सोहर बिगहा गांव में है.

औरंगाबाद. जिले के बारुण थाना क्षेत्र के काजी चक गांव में एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान राकेश पासवान उर्फ छोटू की 22 वर्षीय पत्नी रिंकी देवी के रूप में हुई है. रिंकी देवी का का मायका ओबरा थाना क्षेत्र के सोहर बिगहा गांव में है. इस घटना के बाद मायकेवालों ने ससुराल वालों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. वहीं घटना के बाद से रिंकी देवी का पति फरार है.

चार दिनों से था तेज बुखार 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि 2020 के 27 अप्रैल को रिंकी देवी की शादी राकेश पासवान के साथ हुई थी. रिंकी देवी को आठ माह की एक लड़की है. मंगलवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे रिंकी देवी के भाई रितेश कुमार ने बताया कि चार दिन पूर्व रिंकी देवी को अचानक तेज बुखार आया था. इसके बाद परिजन उसे कहीं दिखाने के लिए लेकर नहीं गये. वह घर में ही इलाज के लिए तड़पती रही. मंगलवार को जब हमलोगों को सूचना मिली, तो घर पहुंचे. देखा कि रिंकी देवी को तेज बुखार है और वो तड़प रही है. जब रिंकी देवी के ससुरालवालों को उसे डॉक्टर के पास ले जाने के लिए कहा तो उन लोगों ने इनकार कर दिया. इसके बाद हम लोगा गाड़ी खोजने के लिए निकले, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. जब गाड़ी लेकर हम लोग पहुंचे तो देखा कि रिंकी देवी बेसुध हो चुकी है.

घटना के बाद पति फरार

बेसुध हालत में ही हम लोग उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रिंकी देवी की मौत की सूचना मिलते ही ससुरालवाले घर छोड़कर चले गये. रिंकी देवी के भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद बारुण थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के संबंध में बारुण थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि एक महिला के मौत की सूचना मिली है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. अब तक इस मामले में कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. इस घटना के बाद मृतका का पति फरार है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें