19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में डेंगू से महिला की मौत, शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

नवादा में डेंगू की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला धनपुरी गांव के अमीरक यादव की 45 वर्षीया पत्नी बेबी देवी थी. महिला का इलाज नवादा में किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था, जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गयी.

नवादा के गोविंदपुर में डेंगू की चपेट में आने से इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार धनपुरी गांव के अमीरक यादव की 45 वर्षीया पत्नी बेबी देवी बुखार लगने से बीमार हो गयी. इसके बाद महिला का इलाज गोविंदपुर के एक निजी क्लीनिक में किया गया. इसी बीच तबीयत बिगड़ते देख परिजनों ने महिला को पावापुरी विम्स में इलाज के लिए भर्ती करवाया. वहां जांच की गयी. जांच रिपोर्ट में प्लेटलेट कम होने के साथ डेंगू के लक्षण पाये गये. स्थिति काफी नाजुक बने रहने के कारण उसे वहां से रेफर कर दिया गया. इसके बाद डेंगू से पीड़ित महिला को उनके परिजनों ने नवादा में किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी.

शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

शव को सोमवार की सुबह गांव लाया गया. शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पाकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार व सामाजिक कार्यकर्ता अश्विनी कुमार मृतका के घर पहुंच कर उनके परिजनों को शोक सांत्वना दिया. वहीं मृतका के अंतिम संस्कार के लिए 2000 रुपये आर्थिक सहयोग किया. मुखिया ने बताया कि मृतका का नाम बीपीएल सूची में रहने पर सरकार की ओर से दी जाने वाले लाभ को उनके परिजनों तक पहुंचाया जायेगा. मृतका बहुत ही गरीब परिवार से थी. वह अपने पीछे पति समेत चार पुत्र एवं एक पुत्री अपने पीछे छोड़ गयी है .

डेंगू के लक्षण

डेंगू बुखार मच्छर के काटने से फैलता है. डेंगू के हल्के लक्षणों को पहचानना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि इसके लक्षण सामान्य बीमारी या वायरल जैसे होते हैं, जो बुखार, दर्द और दर्द या दाने का कारण बनते हैं. डेंगू का सबसे आम लक्षण बुखार है. लेकिन, ये साधारण बुखार से अलग होता है. इसमें आंखों में दर्द, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, दाने, हड्डियों में दर्द, मतली/उल्टी, जोड़ों का दर्द आदि लक्षण भी नजर आ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें