मुजफ्फरपुर में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, दहेज हत्या का आरोप, मामले की जांच में जुटी पुलिस
मुजफ्फरपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. कमरे में उसका शव बेड पर पड़ा हुआ मिला. उसके गले पर दो जगह काला निशान बना हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है.
मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया के वार्ड नंबर नौ स्थित पंचवटी कोलोनी मोहल्ले में छह माह की गर्भवती महिला सोनी खातून (23 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. कमरे में उसका शव बेड पर पड़ा हुआ मिला. उसके गले पर दो जगह काला निशान बना हुआ है. शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. घटना के बाद से ससुराल वाले घर से फरार है. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करने के बाद उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा एसकेएमसीएच
सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र का कहना है मायके वालों का बयान दर्ज किया जा रहा है. इसके आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई करेगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. मृतका के पिता मो. अनवर ने पुलिस को बताया की पांच वर्ष पूर्व उसकी पुत्री सोनी की शादी मो. इम्तियाज से हुई थी. दामाद मेहनत मजदूरी करते हैं. सोनी को पहले से एक बेटा और एक बेटी है.
Also Read: बिहार के गया पहुंचे थाइलैंड के तीन नागरिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 12
घटना की जांच में जुटी पुलिस
तीसरा बच्चा होने वाला था. इससे पूर्व ही उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. परिजन का आरोप है की उसके पति व अन्य ससुराल वालों ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी है. घर में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था. दहेज के लिए भी उसे प्रताड़ित किया जाता था. रविवार की शाम बेटी से बात हुई थी. लेकिन इस तरह का कुछ मामला नहीं था. फिर आज सुबह में कॉल आया की उसकी मौत हो गई है.