पटना में फर्जी नौकरानी बनकर घर में घुसी महिला, एडवांस सैलरी और कमीशन लेकर हुई फरार, जानिए पूरा मामला
पटना के रहने वाले शुभोजीत से जालसाजों ने 60 हजार रुपये की ठगी कर ली. फर्जी शख्स एक युवती को मेड बनाकर शुभोजीत के घर पहुंचा और छह महीने की एडवांस सैलरी व दस हजार कमिशन लेकर फरार हो गया.
पटना के भिखना पहाड़ी के रहने वाले शुभोजीत से जालसाजों ने 60 हजार रुपये की ठगी कर ली है. फर्जी शख्स एक युवती को मेड बनाकर शुभोजीत के घर पहुंचा और छह महीने की एडवांस सैलरी व दस हजार रुपये कमिशन ले लिए. जिसके बाद अगले दिन नौकरानी घर से फरार हो गयी. इस मामले में शुभोजीत ने पीरबहोर थाने में केस दर्ज कराया है.
पुलिस मामले की कर रही छानबीन
शिकायत मिलने के बाद पीरबहोर थाने की पुलिस मामले में छानीबन कर रही है. शुभोजीत ने पुलिस को बताया कि उन्हें बच्चे की देखभाल के लिए एक मेड की आवश्यकता थी. इसके लिए उनकी पत्नी ने विभिन्न वेबसाइट पर इसकी तलाश शुरु कर दी. 24 मार्च को शुभोजीत की पत्नी के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया और कई मेड की तस्वीर और उसका प्रोफाइल भेजा गया .
सुबह उठा तो सामान लेकर गायब थी युवती
27 मार्च को एक युवक शुभोजीत के घर सरस्वती नाम की युवती को लेकर पहुंचा और बताया कि अब यह आपके यहां मेड के रूप में काम करेगी और आपके यहां ही रहेगी. शुभोजीत तैयार हो गये. उन्होंने छह माह की एडवांस सैलरी के रूप में युवक को 50 हजार रुपया दिया और 10 हजार कमीशन भी दे दिया .
Also Read: Patna Crime : दोस्त बन अमेरिका में वीजा फंसने का दिया झांसा, ठग लिये 9.25 लाख रुपये
अज्ञात जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज
28 मार्च को सुबह जब शुभोजीत सो कर उठे तो देखा कि सरस्वती घर में नहीं है. वह अपना सामान लेकर भाग चुकी थी. शुभोजीत ने संबंधित प्लेसमेंट एजेंसी को फोन किया तब जालसाजों ने कहा कि पैसे वापस हो जायेंगे. कुछ देर बाद उन्होंने दुबारा फोन किया तो एजेंसी के सारे मोबाइल नंबर बंद मिले. इसके बाद परेशान होकर शुभोजीत ने पीरबहोर थाने में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज कराया है .