Loading election data...

श्रमजीवी एक्सप्रेस में महिला ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, 35 मिनट तक बक्सर स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन

बक्सर में श्रमजीवी एक्सप्रेस के एसी कोच में एक महिला ने जुड़वां बच्चे को जन्म दिया है. बक्सर रेलवे स्टेशन प्रबंधन आरपीएफ और मेडिकल टीम की कोशिश से महिला यात्री का सुरक्षित प्रसव कराया गया. महिला ने जुड़वा बच्चों जन्म दिया, जिसके के बाद ट्रेन के एसी कोच में बच्चियों की किलकारी गूंजती रही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2023 2:45 PM

बक्सर. बक्सर में श्रमजीवी एक्सप्रेस के एसी कोच में एक महिला ने जुड़वां बच्चे को जन्म दिया है. बक्सर रेलवे स्टेशन प्रबंधन आरपीएफ और मेडिकल टीम की कोशिश से महिला यात्री का सुरक्षित प्रसव कराया गया. महिला ने जुड़वा बच्चों जन्म दिया, जिसके के बाद ट्रेन के एसी कोच में बच्चियों की किलकारी गूंजती रही. इस दौरान ट्रेन को बक्सर स्टेशन पर 35 मिनट के लिए रोक कर रखा गया. इतना ही नहीं ट्रैक खाली नहीं होने के कारण पीछे से आ रही दो एक्सप्रेस ट्रेन को भी जहां-तहां खड़ा किया गया. बच्चे के जन्म होने के बाद ट्रेन खुलने पर रेल प्रशासन ने चैन की सांस ली.

महिला को एसी कोच में लाया गया

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटना के घुसवारी की रहने वाली बुधनी देवी का प्रसव का अंतिम माह चल रहा था. वो पति रामराज चौहान के साथ लखनऊ से पटना के लिए जेनरल बोगी से ट्रेन में यात्रा कर रही थी. जब सुबह 5 बजे के आस-पास ट्रेन जमानिया स्टेशन पर पहुंचा, तो महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी. इसकी जानकारी दिलदारनगर स्टेशन पर दी गई. जानकारी मिलने के साथ रेल प्रशासन और रेल कर्मी पूरी एक्टिव हो गये. पहले महिला को बी-1 एसी कोच में ले जाया गया और महिला को तसल्ली दी गई.

दो ट्रेनों को आउटर पर रोका गया

घटना के संबंध में पटना आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि दिलदार नगर से मिली सूचना के बाद बक्सर स्टेशन पर आनन-फानन में मेडिकल टीम पहुंची. इस दौरान 5.24 में बक्सर स्टेशन पहुंची ट्रेन को सभी कार्य पूरे होने के बाद 6.00 बजे स्टेशन से प्रस्थान कराया गया. 35 मिनट स्टेशन पर 12392 डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी रही. वहीं आउटर सिंगल पर 12141 डाउन लोकमान्य टर्मिनल 10 मिनट और चौसा स्टेशन पर 09413 डाउन अहमदाबाद समस्तीपुर एक्सप्रेस ट्रेन को 10 मिनट खड़ा रखा गया.

Next Article

Exit mobile version