मुजफ्फरपुर में महिला ने तीन बच्चों के साथ पोखर में लगाई छलांग, दो बच्चों के शव की तलाश जारी
मुजफ्फरपुर में एक महिला ने तीन बच्चों के साथ पोखर में कुदकर जान दे दी है. एक साथ चार लोगों की पोखर में डूबकर मौत होने से गांव में मातम पसरा है. अब तक SDRF की मदद से दो शव निकाले गये है. दो बच्चों के शव की तलाश जारी है.
मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर चार लोगों ने एक साथ खुदकुशी की है. एक महिला ने तीन बच्चों के साथ पोखर में कुदकर जान दे दी. एक साथ चार लोगों की डूबकर मौत होने से गांव में मातम पसर गया है. पोखर में चारों ने छलांग लगाई थी. यह घटना कांटी के शहबाजपुर की बतायी जा रही है. अब तक SDRF की मदद से दो शव निकाले जा चुके है. वहीं दो बच्चों के शवों की तलाश की जा रही है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हालांकि इस पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है कि आखिर आत्महत्या की वजह क्या होगा. महिला अपने बच्चों के साथ खुदकुशी क्यों की है, इसका पता नहीं चल सका है. कुछ लोगों का कहना है कि पारिवारिक कलह था, जिसके कारण महिला ने आत्महत्या की है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि महिला आर्थिक तंगी की समस्या झेल रही थी. जिसके कारण ऐसा कदम उठायी है.
Also Read: गोपालगंज में शराब की खाली बोतल फेंकने का विरोध करने पर किशोर को घोंपा चाकू, मारपीट में चार की हालत गंभीर
घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़
घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी है. पुलिस भी पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल दो बच्चों का शव नहीं मिल पाया है. कुछ लोगों द्वारा मौत का कारण गरीबी बतायी जा रही है. लोगों का कहना है कि महिला आर्थिक संकट की समस्या से गुजर रही थी. इसी वजह से ऐसा कदम उसने उठाया है. SDRF टीम की मदद से दो बच्चों के शवों की तलाश की जा रही है. SDRF टीम के द्वारा कोशिश की जा रही है कि जितना जल्द से जल्द शवों को निकाल लिया जाए.