जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के कुर्रे टाड़ गांव में शराबी पत्नी ने पीट-पीट कर पति की हत्या कर दी. मृतक कुर्रे टांड गांव निवासी मुंगेश्वर मांझी (50वर्ष) है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पति-पत्नी दोनों अवैध शराब निर्माण के कार्य में जुटे रहते थे. शराब बनाने के साथ ही शराब का सेवन भी करते थे. इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा हुआ करता था. रविवार की रात भी शराब बनाने को लेकर शुरू हुआ विवाद में दोनों के बीच मारपीट तथा गाली-गलौज तक पहुंच गया. इसी बात से नाराज शराब के नशे में चूर पत्नी ने रात्रि में पति की पीट-पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसकी सोमवार की सुबह मौत हो गयी. पति को मृत देख महिला घर बंद कर भागने लगी.
ग्रामीणों को जैसे ही इसकी जानकारी हुयी. भाग रही महिला माया बिगहा गांव के समीप से पकड़ कर पुलिस को सुपूर्द कर दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही महिला के घर की जांच की. जहां से उसके पति का शव बरामद हुआ. पुलिस ने खून लगा खटिया का पाटी भी जब्त किया है, जिससे महिला ने पीट-पीट कर पति की हत्या की थी. पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया गया. इस संबंध में मृतक के पुत्र शिवशंकर मांझी के बयान पर अपनी मां ललिता देवी को नामजद अभियुक्त बनाते हुये प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.
Also Read: रक्सौल में छापेमारी करने गयी पुलिस से झड़प के दौरान महिला की मौत, तनाव के बाद पुलिस छावनी में तब्दील
बताया जाता है कि गिरफ्तार महिला अपने पति के साथ अक्सर मारपीट करती थी. रविवार की रात्रि भी उसने बेरहमी से पति की पिटाई की. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच आये दिन होने वाली झगड़े से तंग आकर उसका पुत्र ससुराल में पत्नी के साथ रहता था. पुत्र को जैसे ही घटना की जानकारी मिली. वह अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचा. पिता के शव देखकर रोने धोने लगा. पुत्र का कहना था कि उसकी मां और पिता में हर रोज झगड़ा होता था. उसकी मां उसके साथ भी लड़ाई करती थी. यही कारण था वह अपना घर छोड़ कर ससुराल में रहता था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुयी है.