9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaimur: स्टेशन पर पानी लेने उतरी महिला तो ट्रेन में छूटा बैग, RPF ने किया बरामद

Kaimur: गाड़ी संख्या 03384 डाउन मेमू पैसेंजर से यात्रा कर रही महिला का कीमती सामानों से भरा बैग ट्रेन में ही छूट गया.

गया-डीडीयू मंडल स्थित भभुआ रोड स्टेशन पर ट्रेन में छूटे सामान से भरे बैग को सकुशल बरामद कर यात्री को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को डीडीयू मंडल द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 03384 डाउन मेमू पैसेंजर ट्रेन में एक महिला यात्री पूजा कुमारी मोबाइल का ट्रॉली बैग और कुछ सामान छूट गया है.

स्टेशन पर पानी लेने उतरी तो ट्रेन में छूटा बैग

सूचना के आधार पर आरपीएफ भभुआ रोड द्वारा महिला यात्री पूजा कुमारी के मोबाइल पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया गया कि गाड़ी संख्या 03384 डाउन में मुगलसराय से भभुआ रोड के लिए यात्रा करने के लिए चढ़ी थी, मेरा स्काई ब्लू रंग का ट्रॉली बैग, एक हैंडबैग तथा एक पिट्ठू बैग उक्त गाड़ी में ही रह गया, जब पानी लेने गयी थी तो मेरा सामान उक्त ट्रेन में ही छूट गया है. 

RPF ने किया बरामद 

उक्त शिकायत के अनुपालन में रेलवे सुरक्षा बल, आउटपोस्ट,भभुआ रोड स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात आरक्षी कैसर जमाल खान व घनश्याम विजय तिवारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जब उक्त ट्रेन भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर 05.40 बजे आयी, तो उक्त गाड़ी को अटेंड कर कोचों में छानबीन तथा पूछताछ की गयी, तो महिला द्वारा बताये अनुसार उपरोक्त सामान को बरामद कर रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय में लाकर रखा गया तथा शिकायतकर्ता पूजा कुमारी को उनका सम्मान मिल जाने की सूचना दे दी गयी. 

लाखों में है सामान की कीमत  

यहां महिला पूजा कुमारी रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय पर आकर अपने सामान की पहचान करने पर उनका सामान कागजी कार्रवाई करने के बाद उन्हें सुपुर्द कर दिया गया. सामानों की अनुमानित कीमत उनके द्वारा करीब 120000 बतायी गयी है, जिसमें एचपी कंपनी का लैपटॉप, ब्रांडेड कंपनी का लहंगा, पर्स, कुछ कपड़े और खाद्य सामग्री व आर्टिफिशियल ज्वेलरी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar: NDA सरकार में बिहार की बहार, तीन दिन में PM मोदी ने दी 19 हजार करोड़ की सौगात 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें