मधेपुरा में दुष्कर्म के बाद कुल्हाड़ी से काट कर महिला की हत्या, पुलिस ने पूछताछ के लिए चार लोगों को उठाया
Bihar Crime News: मधेपुरा में दुष्कर्म के बाद कुल्हाड़ी से काट कर महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पूछताछ के लिए चार लोगों को उठाया है. स्थानीय लोगों ने दुष्कर्म के बाद कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने की आशंका जतायी.
बिहार के मधेपुरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर चंडी स्थान पंचायत में वास की जमीन को लेकर 35 वर्षीया महिला की दुष्कर्म के बाद कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गयी. पुलिस हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पंचायत के वार्ड एक लक्ष्मीपुर गांव निवासी दो लोगों के बीच जमीन को लेकर चल रहे विवाद के कारण एक पक्ष के व्यक्ति ने दूसरे पक्ष की 35 वर्षीया महिला की बुधवार की रात अज्ञात लोगों के सहयोग से दुष्कर्म के बाद कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को आधा किमी दूर स्थित बगीचे में फेंक दिया.
कुल्हाड़ी से काट कर महिला की हत्या
गुरुवार की सुबह खेत घूमने गये लोगों ने बगीचे में महिला का शव देखा. इसके बाद इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. इस बीच लोगों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा व उच्चाधिकारियों को दी. अधिकारियों के निर्देश पर कुमारखंड थाना के साथ श्रीनगर थानाध्यक्ष रमेश कुमार व मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के साथ लक्ष्मीपुर गांव पहुंच कर बगीचे से शव को बरामद किया. इस दौरान महिला के सिर से व गुप्तांग से काफी मात्रा में खून निकलता पाया गया. इससे लोगों ने दुष्कर्म के बाद कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने की आशंका जतायी.
पुलिस को तीन लोगों पर संदेह
शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने जब महिला के घर आंगन का मुआयना किया, तो घर के पीछे लगे केला के पेड़ में फंसा कुल्हाड़ी मिला, जिसमें लगे खून के दाग व साक्ष छुपाने के लिए केरोसिन से धोया हुआ पाया गया. मौके पर थानाध्यक्ष ने कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया. मृतका के आठ वर्षीय पुत्र ने बताया कि बिशनपुर कोद्लाही पंचायत निवासी कुछ रिश्तेदारों रात में मां को आंगन से खींचकर मारपीट कर ले जाने लगे और मां के बचाव में चिल्लाने पर मारपीट की. इससे ग्रामीण और पुलिस पदाधिकारियों का संदेह तीन लोगों पर हो गया.
Also Read: Bihar News: पटना में पूर्व समिति सदस्य पर अपराधियों ने चलायी गोली, घटना के बाद फायरिंग करते हुए फरार
पुलिस ने जांच शुरू की
थानाध्यक्ष ने मौके पर कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को हिरासत में लेकर अन्य की तलाश शुरू कर दी. खोजबीन के बाद पुलिस ने 22 वर्षीय एक युवक को भी हिरासत में ले लिया. पुलिस गिरफ्त में आये युवक के हाथ में खून का छींटा लगा पाया गया. कोहबारा निवासी बबलू यादव ने बताया कि मृतक महिला का पति मंदबुद्धि है. परिवार का सारा कामकाज महिला ही संभालती थी. बुधवार को गृह निर्माण के लिए करीब 90 हजार मूल्य का सामान खरीद कर लायी थी. वास की जमीन को हड़पने के उद्देश्य से उस पर भवन निर्माण करने नहीं देना चाहते थे, लेकिन महिला उस जमीन पर गृह निर्माण करना चाहती थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जायेगी.