12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया में 15 रुपये का उधार न लौटाने पर काट दी महिला की नाक, पुलिस को बयान का इंतजार

Araria : अररिया के तिरसकुंड समौल वार्ड संख्या 6 में महज 15 रुपये का उधार लौटाने में देर करने पर दुकानदार ने महिला की नाक काट दी.

आज के समय में 15 रुपये में कुछ भी मिलना बहुत मुश्किल होता है. अगर कोई बाजार में समोसा खाने के लिए भी जाए तो उसे 20 रुपये खर्च करने पड़ते है. लेकिन बिहार के अररिया में महज 15 रुपये का उधार चुकाने में देरी करने पर दुकानदार ने महिला का नाक काट दिया. घटना के बाद जहां महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, आरोपी फरार है. 

15 रुपये के लेन-देन को लेकर शुरु हुआ था विवाद

मिली जानकारी के अनुसार अररिया के तिरसकुंड समौल वार्ड संख्या 6 निवासी मोहम्मद इम्तियाज की पत्नी बुलबुल खातून सामान लाने के लिए नसरुद्दीन की दुकान पर गई थी. जहां पहले से ही उसका 15 रुपये उधार था. जिस पर दुकानदार ने महिला से अपना बकाया पैसा मांगा और 15 रुपये तुरंत नहीं देने पर मारपीट शुरू कर दी. इस बीच जमशेद के पिता नसरुद्दीन ने फरसा बेटी की नाक पर चला दिया जिससे बेटी की नाक कट गई. 

जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता की नाक कटने के बाद उसके परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां महिला के मामा इमरान राय एवं चाचा ताहिर ने बताया कि महज 15 रुपये बकाया नहीं देने के कारण बुलबुल खातून के साथ मारपीट की एवं उसकी नाक पर प्रहार कर घायल कर दिया. पीड़िता की मां असमीना खातून ने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने  112 नंबर पर फोन करके इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं, फारबिसगंज थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पीड़िता की हालत सामान्य होने के बाद उनका बयान लिया जाएगा जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

इसे भी पढ़ें : प्रशांत किशोर चुनाव जीतवाने के लिए कितना पैसा लेते हैं, फीस को लेकर किया खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें