पति का कॉलर पकड़ घसीटते हुए थाना पहुंची महिला, कारण जानकर आप हो जायेंगे हैरान
सुबह लगभग साढ़े नौ बजे लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यवहार न्यायालय के सामने ठंड के बीच करीब घंटे भर तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गयी. बाद में पता चला कि पूरा मामला पति पत्नी और वो का था.
दरभंगा. पति की हरकतों से परेशान एक पत्नी ने वो किया जिसे देखकर सभी हैरान थे. पति का कॉलर पकड़ घसीटते हुए महिला थाना पहुंची महिला का गुस्सा देख हर कोई यह जानने को बेताब था कि आखिर हुआ क्या है. सुबह लगभग साढ़े नौ बजे लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यवहार न्यायालय के सामने ठंड के बीच करीब घंटे भर तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गयी. बाद में पता चला कि पूरा मामला पति पत्नी और वो का था.
पति के किसी और महिला से शादी के बाद गुस्से में थी पत्नी
हायाघाट थाना क्षेत्र के हायाघाट निवासी फुलिया खातून की शादी बहेड़ी थाना क्षेत्र के छोटी दाईंग निवासी मो. गुलाब से हुई थी. फुलिया खातून का पति से साथ काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसकी शिकायत फुलिया खातून ने थाने में कर रखी थी, लेकिन थाने की ओर से उस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इधर विवाद के बाद पति भी फुलिया खातून को छोड़ कर कहीं और रहने लगा. इसी बीच, फुलिया खातून को पता चला कि उसका पति किसी और महिला के साथ रह रहा है. ऐसे में फुलिया खातून ने पति की रेकी की और जब पति मिला तो उसे पीटते हुए थाने पर ले आयी. इस दौरान उसका पति भागना चाहा, लेकिन वो सफल नहीं हो सका. पति ने ये बात मानी है कि उसने पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी कर ली है.
12 साल पहले हुई थी गुलाब की शादी
बीच सड़क पर कॉलर पकड़कर पति को पीटनेवाली फुलिया खातून से जब पत्रकारों कारण पूछा तो उसने कहा कि 12 साल पहले इस आदमी ने मुझसे शादी की थी. मेरे तीन बच्चे हैं. उसके पति ने बिना तलाक दिये किसी और से शादी कर ली है. जब उसे इस बात की जानकारी मिली तो उसने जासूसी करते हुए पति को गैर औरत के साथ पकड़ा है. इस दौरान महिला ने अपने पति पर मारपीट का भी आरोप लगाया. महिला ने बताया कि मारपीट कर पति ने उसे घर से निकाल दिया था. वह पहले भी महिला थाने में शिकायत कर चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
थाने से मिली जमानत
हंगामा और भीड़ जमा होने की सूचना के बाद पुलिस के दो जवान वहां पहुंचे और महिलाओं के बीच से गुलाब को बाहर निकाला. और सभी को पकड़ कर महिला थाना पहुंचे. वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया. महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने कहा कि महिला की ओर से शिकायत आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. खबर लिखने तक किसी प्रकार के लिखित शिकायत दर्ज होने की सूचना नहीं है. पति को जमानत पर छोड़ दिया गया है.