14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति ने छोड़ा तो फर्जी ASI बन धमकाने पटना से सिवान पहुंची महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा…

महिला ने बताया मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं, लेकिन वह मुझे नहीं रखना चाहते हैं और दूसरी पत्नी के साथ रह रहे हैं. इसी विवाद को सुलझाने और पति पर पुलिस का धौंस जमाने के लिए महिला ने फर्जी सब इंस्पेक्टर बन उसके घर पहुंची.

पटना की रहने वाली एक फर्जी महिला सब इंस्पेक्टर रुखसार को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फर्जी सब इंस्पेक्टर अपने ही पति को वर्दी का धौंस देने पहुंची थी. लेकिन उसका दांव उल्टा पड़ गया और वह खुद ही पुलिस की चंगुल में फंस गयी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला के पास से सब इंस्पेक्टर रैंक का स्टार लगा एक वर्दी भी बरामद किया गया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे लगातार पूछताछ करने में जुटी है.

पति ने महिला को छोड़कर रचा ली है दूसरी शादी

इस संबंध में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र से एक महिला को पकड़ा गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर जानकारी लेने में जुटी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्जी महिला सब इंस्पेक्टर शादीशुदा है और उसके पति ने उसको छोड़कर अपनी दूसरी शादी रचा ली है.

पति के साथ रहना चाहती है महिला

महिला ने बताया मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं, लेकिन वह मुझे नहीं रखना चाहते हैं और दूसरी पत्नी के साथ रह रहे हैं. इसी विवाद को सुलझाने और पति पर पुलिस का धौंस जमाने के लिए महिला ने फर्जी सब इंस्पेक्टर बन उसके घर पहुंची. जिसके बाद घरवालों पर अपना धौंस जमाया. तब तक ससुराल वालों को महिला सब इंस्पेक्टर पर शक होने के बाद उन लोगों ने महिला सब इंस्पेक्टर से कुछ गहराई से पूछताछ करने लगे और उसके बाद डायल 112 को इसकी सूचना दी.

Also Read: Bihar Weather : बढ़ती गर्मी से लोग परेशान, स्वास्थ्य विभाग ने हीट स्ट्रोक को लेकर जारी किया अलर्ट

पुलिस ने महिला को लिया हिरासत में

डायल 112 से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ने महिला से पूछताछ की और असंतोषजनक जवाब मिलने पर उसे हिरासत में ले लिया. बताते चलें कि महिला पटना निवासी रुखसार है. डायल 112 ने फर्जी महिला सब इंस्पेक्टर को महिला थाना को सौंप दिया. जहां महिला थानाध्यक्ष अनुराधा कुमारी महिला से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें