सीवान में इलाज कराकर देवर के साथ लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत, देवर की हालत गंभीर
सीवान में इलाज कराकर देवर के साथ लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गयी. देवर की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि मशरक की तरफ जा रहे बाइक में पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारने वाला बाइक चालक फरार हो गया.
सीवान. बिहार के सीवान जिले में सड़क दुर्घटना के दौरान बाइक सवार महिला की मौत हो गयी. वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह घटना भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सुघड़ी गांव के समीप की बतायी जा रही है. मशरक की तरफ जा रहे बाइक में पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारने वाला बाइक चालक फरार हो गया. बाइक से हुई टक्कर में आगे जा रहे बाइक सवार एक युवक व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को एक वाहन से बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां चिकित्सकों ने घायल हुए महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल युवक का प्राथमिक इलाज बसंतपुर सीएचसी में किया गया. मृतका सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सिल्हौडी के जितेंद्र मांझी की पत्नी निर्मला देवी (35) बतायी जाती है. वहीं घायल बाइक चालक मृतका का देवर राजा कुमार (25) बताया जाता है.
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला की हुई मौत
घटना की सूचना मिलते ही मृतका के रिश्तेदार मुड़ा से बसंतपुर सीएचसी पहुंच विलाप करने लगे. तभी घटना की सूचना बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को मिली तो उन्होंने भगवानपुर हाट थाना को सूचित कर बसंतपुर थाने में तैनात पीएसआइ स्वाति कुमारी को चौकीदार अभय कुमार के साथ बसंतपुर सीएचसी भेजा. जहां कागजी कार्रवाई के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम में सीवान भेजा गया. घटना के बारे में बताया गया कि मढ़ौरा के राजा कुमार अपनी भाभी निर्मला देवी को बाइक से लेकर सोमवार की सुबह लकड़ी नबीगंज ओपी के मदारपुर में किसी डॉक्टर से इलाज कराने लाया था. डॉक्टर से इलाज कराने के बाद दोनों घर लौट रहे थे. तभी रास्ते मे सुघडी गांव के समीप उनके बाइक में पीछे से एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया.
Also Read: कटिहार में उत्पाद विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, 14 शराब कारोबारी समेत 29 गिरफ्तार
सड़क हादसे में महिला घायल
वहीं दूसरा सड़क हादसा महादेवा ओपी क्षेत्र के हकाम हाइवे पर हुआ है. तेज रफ्तार बाइक सवार ने महिला को धक्का मारकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायल महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायल महिला की पहचान ओरमा निवासी चंपा देवी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में घायल महिला ने बताया कि सड़क किनारे से पैदल ही घर जा रही थी. उसी दौरान हकाम हाइवे पर पीछे से बाइक चालक धक्का मारकर फरार हो गया. शोर सुनकर स्थानीय लोग जुट गये.सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.