17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में अनियंत्रित पिकअप ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा, इलाज के दौरान मौत 

Aurangabad : औरंगाबाद के फेसर थाना क्षेत्र के देवरिया रुस्तम गांव के समीप एक अनियंत्रित पिकअप ने स्कूटी सवार एक 30 वर्षीय महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौत हो गयी.

औरंगाबाद के फेसर थाना क्षेत्र के देवरिया रुस्तम गांव के समीप एक अनियंत्रित पिकअप ने स्कूटी सवार एक 30 वर्षीय महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के ही बगैया गांव निवासी अरुण कुमार की पत्नी पूजा कुमारी के रूप में हुई है. राजद के पूर्व जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव ने बताया कि महिला मध्यप्रदेश के इंदौर से जीएनएम का कोर्स कर रही थी और उसे इसी वर्ष फाइनल परीक्षा देना था. 

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल  

किसी काम के सिलसिले में वह अपने घर से स्कूटी से सोमवार की शाम औरंगाबाद आई थी. अपना काम निपटाकर वह देर शाम अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान देवरिया रूस्तम के समीप अनियंत्रित पिकअप स्कूटी सवार महिला को रौंदते हुए फरार हो गया. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और घायल महिला का हाल जाना. 

21 8
औरंगाबाद में अनियंत्रित पिकअप ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा, इलाज के दौरान मौत  2

डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर किया  

इधर सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला की प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा रेफर किए जाने के बाद परिजन बेहतर इलाज हेतु महिला को पटना लेकर जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही अरवल के समीप महिला ने अपना दम तोड़ दिया. मौत के बाद परिजन महिला के शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. 

गांव में पसरा मातम  

मंगलवार की सुबह घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गई. सूचना पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजें की मांग की है.

इसे भी पढ़ें : NDA की बैठक में रालोजपा को नहीं मिला न्यौता, क्या पशुपति से दूरी बना रही JDU और BJP

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें