जानकी एक्सप्रेस के चक्के में फंसा मिला महिला का कटा हुआ सिर, जयनगर टर्मिनल पर सफाईकर्मियों की पड़ी नजर
जानकी एक्सप्रेस के चक्के में फंसा हुआ एक महिला का कटा हुआ सिर मिला है. जयनगर टर्मिनल पर ट्रेन की सफाई के दौरान सफाईकर्मियों की नजर महिला के कटे हुए सिर पर पड़ी. रेल अधिकारी अब कटिहार के मनीहारी से जयनगर आनेवाली जानकी एक्सप्रेस के मार्ग में महिला की शेष शरीर की तलाश कर रहे हैं.
मधुबनी. जानकी एक्सप्रेस के चक्के में फंसा हुआ एक महिला का कटा हुआ सिर मिला है. जयनगर टर्मिनल पर ट्रेन की सफाई के दौरान सफाईकर्मियों की नजर महिला के कटे हुए सिर पर पड़ी. रेल अधिकारी अब कटिहार के मनीहारी से जयनगर आनेवाली जानकी एक्सप्रेस के मार्ग में महिला की शेष शरीर की तलाश कर रहे हैं. अब तक बाकी शरीर का पता नहीं चल सका है. सिर को गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया, जबकि बाकी शरीर की खोज में रेल प्रशासन जुटा हुआ है. महिला की पहचान अब तक नहीं हो पायी है.
वाशिंग पिट में ट्रेन के चक्के से कटा हुआ सिर बरामद
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कटिहार के मनीहारी से जयनगर आने वाली जानकी एक्सप्रेस को वाशिंग पिट में गुरुवार को लाया गया. वहां सफाईकर्मियों ने जो देखा उसके बाद सबके होश उड़ गये. वाशिंग पिट में ट्रेन के चक्के से एक कटा हुआ सिर बरामद किया गया. जयनगर जीआरपी के रेल थाना प्रभारी सुदिन बेसरा ने फोन पर बताया कि ट्रेन के इंजन के बाद के दूसरी बोगी से एक कटा हुआ सिर बरामद किया गया है. जांच करने पर वो सिर एक महिला का पाया गया. वहीं, जानकारी में ट्रेन से किसी महिला की मौत की सूचना नहीं मिली है.
महिला का सिर ट्रेन के चक्के से बरामद किया गया
रेल अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ट्रेन के चक्के से एक महिला का सिर बरामद हुआ है. रेल प्रशासन ने सिर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सिर का पोस्टमार्टम कराने आये जीआरपी के मो मुनीर ने बताया कि सफाई के लिए ट्रेन जब वाशिंग पिट गयी उस समय एक 40 वर्षीय महिला का सिर ट्रेन के चक्के से बरामद किया गया. सिर को कब्जे में लेकर महिला के बारे में जांच की गई, लेकिन कोई जानकारी अब तक नहीं मिली है. गुरुवार को सिर को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी लाया गया. वहीं, मामले को लेकर अभी भी छानबीन की जा रही है.