12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में महिला की गोली मारकर हत्या, खेत में शव फेंककर भागे बदमाश

मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर रक्षा बांध का है. दीदारगंज थाना प्रभारी चेतनानंद झा ने बताया कि महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस महिला की पहचान करायी जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

पटना. राजधानी पटना में अपराधियों ने एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी है. हत्या के बाद अपराधी शव को खेत के किनारे में फेंक कर फरार हो गये. खेत से शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर रक्षा बांध का है. दीदारगंज थाना प्रभारी चेतना नंद झा ने बताया कि महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस महिला की पहचान करायी जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

एसबीजे को डिकोड करने में जुटी है पुलिस

बताया जाता है कि रविवार की सुबह ग्रामीणों की नजर उस महिला पर पड़ी, तो आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दीदारगंज थाना को शव मिलने की सूचना दी. हत्या की सूचना मिलते ही दीदारगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पहचान कराने में जुट गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत महिला आसमानी रंग की साड़ी जी पहननी है और उसके बाएं हाथ पर गोदना गोदा है. जिसमें एसबीजे लिखा हुआ है. पुलिस की मानें तो मृतक महिला के पेट में गोली लगी है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा.

हत्या की यह दूसरी घटना

दीदारगंज थाना प्रभारी चेतनानंद झा ने बताया कि अभी इस महिला की पहचान करायी जा रही है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. समाचार लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो पायी है. दीदारगंज की पुलिस महिला की पहचान कराने में जुटी है. इससे पहले भी मसौढ़ी में अपराधियों ने सरेआम महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपराधियों ने उस वक्त गोली मारी जब महिला घर के पास बैठी थी. तभी नकाबपोस अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें