गया में बच्चों के साथ रेल पटरी पर बैठी महिला, मां और तीन वर्षीय बेटे की ट्रेन से कटकर मौत, जानें पूरा मामला

परिवारिक कलह से परेशान एक महिला ने अपने बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. इस हादसे में महिला और उसके तीन वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी है. महिला का पति से हमेशा विवाद रहता था और मंगलवार की सुबह भी पति से उसका झगड़ा हुआ था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2023 4:50 PM

गया. परिवारिक कलह से परेशान एक महिला ने अपने बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. इस हादसे में महिला और उसके तीन वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी है. महिला का पति से हमेशा विवाद रहता था और मंगलवार की सुबह भी पति से उसका झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान पति ने उसकी पिटाई कर दी थी. इस रोज राजे की मारपीट से तंग आकर महिला अपने दो बच्चों को लेकर रेलवे ट्रैक पर जाकर बैठ गई. इसी दौरान ट्रेन आ गयी. हालांकि, एक बच्चे की जान बाल-बाल बच गयी. तीन साल के मासूम के साथ महिला की मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गये. परिवार को भी सूचना दी गयी है.

बेला-मखदुमपुर रेलवे स्टेशन के बीच की घटना

यह घटना गया-पटना रेलखण्ड पर बेला-मखदुमपुर रेलवे स्टेशन के बीच पाली गांव के समीप की है. मृतक महिला की पहचान खिजरसराय थाना क्षेत्र के वैधविगहा गांव निवासी गणेश यादव की बहू (28 वर्ष) के रूप में हुई. घटना की सूचना के बाद बेलागंज पुलिस ने मां और बच्चे के शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, एक बच्चे को आंशिक चोट लगने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जा रहा है. डॉक्टर उसे खतरे से बाहर बता रहे हैं, लेकिन वो बेहद सदमे में है.

बेटे अंकित ने बतायी पूरी कहानी

घटना के सम्बंध में मृतका के आठ वर्षीय बड़े बेटे अंकित कुमार ने बताया कि मां और पापा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी दौरान पिता ने मां के साथ मारपीट भी की. इसके बाद महिला अपने आठ साल के बड़े बेटे और तीन साल के छोटे बेटे को लेकर सुबह घर से ऑटो के माध्यम से बेला उतरी रेलवे गुमटी पर आयी. वहां से रेलखण्ड पर पैदल ही उत्तर दिशा की ओर बढ़ने लगी. इसी दौरान गया की ओर से आ रही ट्रेन को देख महिला ने छोटे बेटे को गोद में लिया और बड़े बेटे को बगल में लेकर ट्रैक पर बैठ गयी. हालांकि, ट्रेन के झटके से महिला का बड़ा बेटा फेंका गया. वहीं, महिला और तीन साल का मासूम ट्रेन की चपेट में आ गये. दोनों की घटनास्थल पर ही मौक हो गयी.

Next Article

Exit mobile version