15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में महिला से छिनतई कर भाग रहे दो अपराधी बाइक से गिरे, भीड़ ने एक को पीट कर मार डाला

बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधियों से अब जनता खुद दो-दो हाथ करने को मजबूर हो चुकी है. पुलिस का इकबाल अपराधियों के बीच तो खत्म हो ही चुका है अब आम लोग भी उसपर भरोसा नहीं रख पा रहे हैं. सोमवार को मुजफ्फरपुर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला.

मुजफ्फरपुर. बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधियों से अब जनता खुद दो-दो हाथ करने को मजबूर हो चुकी है. पुलिस का इकबाल अपराधियों के बीच तो खत्म हो ही चुका है अब आम लोग भी उसपर भरोसा नहीं रख पा रहे हैं. सोमवार को मुजफ्फरपुर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. शहर में छिनतई की घटना लगातार सामने आ रही है. सोमवार को भी एक बाइक पर सवार दो युवकों ने महिला से छिनतई कर भाग रहे थे, लेकिन उनका संतुलन बिगड़ गया और वो बाइक से गिर गये. लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई की. इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामाले की जांच कर रही है.

छिनतई के दौरान ऑटो भी पलट गया

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर स्टेशन से ऑटो पर सवार होकर यात्री दरभंगा जा रहे थे. रास्ते में बोचहा थाना क्षेत्र के मझौली में बाइक सवार दो बदमाशों ने ऑटो सवार एक महिला से पर्स छीनने का कोशिश की. छिनतई के दौरान बाइक अनियंत्रित हो गयी और बाइक सवार अपराधी सड़क पर गिर गये. साथ ही ऑटो भी पलट गया. उसमें सवार कई यात्री भी जख्मी हो गये. मौके पर जुटी भीड़ ने दोनों बदमाश को पकड़ लिया और जमकर उनकी पिटाई कर दी. इसमें दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गये. उनमें से एक बदमाश ने इलाज के दौरान दम तोड दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों ने अहियापुर के भीखनपुर में सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.

जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में अहियापुर थानाध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि दोनों आरोपियों को अहियापुर थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक आरोपी की मौत हो गई. वहीं, दूसरे का इलाज चल रहा है. इधर, निजी अस्पताल के कर्मियों ने आरोपियों के परिजन को मामले की जानकारी दी. आनन-फानन में परिजन अस्पताल पहुंचे. तब तक एक आरोपी की मौत हो गई. मृतक की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के बथना निवासी रजनीश कुमार के रूप में हुई है. वहीं, घायल आरोपी अमन उसका छोटा भाई है. मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इससे जाम की स्थिति बन गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खत्म कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें