चलती ट्रेन में महिला को हुई प्रसव पीड़ा, यात्रियों ने रेलवे से मांगी मदद तो मिला ये जवाब  

Bihar : नौ माह की प्रेग्नेंट मीना कुमारी गुरुवार को अकेले सफर कर रही थी, इस दौरान उन्हें अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिसके बाद महिला ने चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया.

By Prashant Tiwari | October 18, 2024 2:46 PM

बिहार के सहरसा से लहेरियासराय आ रही ट्रेन संख्या 05548 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला यात्री को अचानक से प्रसव पीड़ा होने लगी. साथ में यात्रा कर रहे लोगों ने पीड़िता की हालत को देखते हुए इसकी जानकारी आरपीएफ को दी. जिसके बाद आरपीएफ के लोगों ने तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित किया और जैसे ही ट्रेन दरभंगा जंक्शन पहुंची रेलवे अस्पताल में तैनात डॉ. ऋचा मिश्रा और सहायक कर्मी चिंटू ट्रेन में पहुंच गए और महिला यात्री का सुरक्षित प्रसव कराया. प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों ही सुरक्षित है.  

नौ माह की प्रेग्नेंट थी मीना कुमारी 

बताया जा रहा है कि नौ माह की प्रेग्नेंट  मीना कुमारी गुरुवार को अकेले सफर कर रही थी, इस दौरान उन्हें अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिसके बाद यात्रियों और रेलवे अस्पताल में तैनात डॉक्टर की मदद से उन्होंने बच्चे को जन्म दिया. डॉक्टर ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों की स्थिति अच्छी है. महिला ने प्रसव के दौरान काफी सहयोग किया जिससे काम आसान हो गया. इस बात की जानकारी समस्तीपुर स्थित डीआरएम कार्यालय की ओर से भी सोशल मीडिया पर  दिया गया है. वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल चलती ट्रेन में सुरक्षित प्रसव पर सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक करके खुशी जाहिर किया है. 

डॉक्टर आ गए तो सब ठीक हो गया- पीड़िता 

इधर मीना कुमारी भी ट्रेन में बच्चे को जन्म देकर काफी खुश है. उन्होंने बताया कि रेलवे के डॉक्टर और पुलिस ने उनका काफी सहयोग किया जिससे उनके लिए भी प्रसव आसान हो गया. मीना कुमारी ने बताया कि पहले वह थोड़ी सी घबरा गई थी. लेकिन जब डॉक्टर आ गए तो सब ठीक हो गया. 

इसे भी पढ़ें : Chhapra : महिला यात्री ने चलती ट्रेन में मांगी मदद, TC ने सीट पर पहुंचाया सेनेटरी पैड

Next Article

Exit mobile version