औरंगाबाद में महिला ने जूनियर इंजीनियर को चप्पल से की जमकर पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Viral Video: औरंगाबाद के कुटुंबा प्रखंड कार्यालय में उस वक्त दंगल शुरू हो गया, जब एक महिला ने जूनियर इंजीनियर पर ताबड़तोड़ चप्पल बरसाने लगी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महिला जेई का आरोप है कि उनके साथ बदतमीजी की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2022 4:32 PM

औरंगाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. औरंगाबाद के कुटुंबा प्रखंड मुख्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक महिला जूनियर इंजीनियर अमिता सिन्हा और कार्यपालक सहायक मुन्ना दास पर चप्पल बरसाना शुरू कर दी. महिला और जूनियर इंजीनियर के बीच जमकर मारपीट होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यपालक सहायक ने जेई पर थप्पड़ चलाया. इसके बाद महिला ने चप्पल निकालकर दे-दनादन पीटना शुरू कर दी. इस घटना के दौरान प्रखंड मुख्यालय में मारपीट को देखने के लिए भीड़ जुट गई.

झगड़ा के बाद काफी देर तक माहौल गर्म रहा

यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है. महिला जेई एवं कार्यपालक सहायक के बीच झगड़ा के बाद काफी देर तक माहौल गर्म रहा. लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को किसी तरह शांत कराया. घटना के बाद दोनों अलग-अलग बातें बता रहे हैं. जेई अमिता ने बताया कि पंचायती राज विभाग के कार्यालय में वह एमबी इश्यू कराने गई थी. कार्यपालक सहायक को एमबी इश्यू करने को कहा. इसपर उसने पैसों की मांग की और नहीं मिलने पर भड़क गया. इसी बात को लेकर बवाल शुरू हो गया.

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वहीं कार्यपालक सहायक मुन्ना कुमार का कहना है कि जेई बगैर जियो टैग के भुगतान का दबाव बना रही थी. जानकारी के अनुसार, जेई ने मामले को लेकर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इधर, कार्यपालक सहायक मुन्ना दास ने महिला जेई पर कार्यालय में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. मारपीट के दौरान कुछ लोग छुड़ाने का प्रयास कर रहे है. लेकिन, महिला ने चप्पल से लगातार पीटती नजर आ रही है.

Next Article

Exit mobile version