संपतचक अंचल कार्यालय में महिला ने केरोसिन छिड़ककर आत्महत्या करने की कोशिश की, CO पर लगाए गंभीर आरोप

संपतचक (Sampatchak circle office) सीओ ने नन्द किशोर निराला ने कहा कि महिला का मामला रिजेक्ट हो चुका है. वह मानसिक रूप से कमजोर भी लगती है. उसने पहले भी कई बार अंचल कार्यालय में आकर ड्रामा किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2022 9:20 PM

पटना: संपतचक अंचल कार्यालय में सोमवार की दोपहर एक महिला ने आत्मदाह के लिए अपने शरीर पर मिट्टी का तेल उड़ेल लिया और आग लगाने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला को बचा कर अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में उससे समझा कर घर भेज दिया. महिला ने संपतचक सीओ के उपर दाखिल खारिज के लिए ₹2 लाख की रिश्वत मांगने का भी गंभीर आरोप लगाया है.

महिला मानसिक रूप से कमजोर- सीओ

इस मामले को लेकर संपतचक सीओ ने नन्द किशोर निराला ने कहा कि महिला का मामला रिजेक्ट हो चुका है. वह मानसिक रूप से कमजोर भी लगती है. उसने पहले भी कई बार अंचल कार्यालय में आकर ड्रामा किया है. उन्होंने इसके खिलाफ गोपालपुर थाना अध्यक्ष को लिखित रूप में पहले से ही दे दिया है. सीओ ने यह भी कहा कि उक्त महिला से उनकी जान को खतरा भी है.

क्या है मामला ?

घटना के संबंध में रामकृष्ण नगर शिवा जी चौक निवासी रेखा देवी पति राम प्रवेश सिंह ने बताया कि उसका संपतचक अंचल के अंर्तगत बादशाही पईन के पास जमीन है. 15 धुर जमीन के दाखिल खारिज के लिए एक साल पूर्व ही आवेदन दिया था. उसका सभी कागजात सही होने के बाद भी अंचलाधिकारी कार्यालय से दाखिल खारिज उसके नाम नहीं किया जा रहा है. बार-बार वह अंचल कार्यालय जा रही और लौट कर वापस आ जाती है. इसी बात को लेकर महिला ने सोमवार को अंचलकार्यालय में अपने शरीर पर मिट्टी का तेल उड़ेल कर आत्मदाह का प्रयास किया.

Next Article

Exit mobile version