14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला को अपने ही बच्चा के लिए भीड़ ने पीटा, पुलिस ने बचाई जान, पढ़े पूरा मामला

एक मानसिक विक्षिप्त महिला को लोगों ने बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दी. गांव के लोगों ने उसे अधमरा कर दिया. बाद में मौके पर पुलिस ने पहुंचकर महिला की जान बचाई. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले में गांव के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

शिकारपुर गांव में 29 अगस्त की रात एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला केवल चीख रही थी, तड़प रही थी, जताने का प्रयास कर रही थी कि चोट लगता है, दर्द उसे भी होता है. लेकिन इसकी परवाह कहां. वो तो बच्चा चोरनी बोलकर पिटाई करते रहे.. और गांव के अनगिनत मर्द एक लाचार महिला पर मर्दानगी दिखाने लगे. बेरहमी से मारा पीटा गया और तब तक मारा पीटा जाता रहा, जब तक की वह अधमरी न हो गयी. उग्र भीड़ हैवान बनती गयी और ये सोचा भी नहीं कि इस गांव को वे एक ऐसे कलंक से कलंकित करने पर आमादा है, जिसकी इजाजत न तो सभ्य समाज और न ही कानून देता है. संयोग अच्छा था शिकारपुर पुलिस को खबर लगी और थाने के एसआई जय कुमार, थानाध्यक्ष अजय कुमार का निर्देश मिलते ही गांव पहुंचे और महिला को ग्रामीणो से छुड़ा कर सीधे अस्पताल पहुंचे. मानसिक विक्षिप्त महिला की जान पुलिस ने बचा ली. अब बताया जा रहा है कि लोग जिस बच्चे के चोरी होने की बात कह रहे थे वो उस महिला का बच्चा था.

मानसिक विक्षिप्त महिला से मारपीट मामले में एफआइआर दर्ज

शिकारपुर में बीते 29 अगस्त को बच्चा चोरी की अफवाह में एक मानसिक विक्षिप्त महिला से मारपीट मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. एफआइआर थाने के एसआई जय कुमार ने करायी है. एफआइआर में डीके शिकारपुर गाव के बब्लू मेस्तर, छोटन मेस्तर, नेगार देवान, सबदर अंसारी, जलाउद्दीन चिक, सलार शेख, आलम सिद्दीकी, साहिल नोनिया, अफाक अहमद, नुषुफ आलम, प्रमोद पटेल, दीनानाथ पटेल, सूरज ठाकुर समेत 50 से 60 अज्ञात लोगो के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. एफआईआर में एसआई ने बताया है कि आरोपित मानसिक विक्षिप्त महिला को बच्चा चोरी का आरोप लगा मार पीट रहे थे, और उसका विडिया भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

आरोपियों पर होगी कार्रवाई

डीके शिकारपुर गांव में मानसिक विक्षिप्त महिला से मारपीट करने के मामले में एफआइआर दज कर ली गयी है. आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. अफवाह फैलाकर समाज में अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अजय कुमार, थानाध्यक्ष शिकारपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें