समस्तीपुर. जमीन विवाद को लेकर बिहार के समस्तीपुर जिले में एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. महिला का अपने गोतिया से जमीन विवाद चल रहा था. घटना मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के सिवैसिगपुर गांव की है. महिला की पहचान वार्ड संख्या 12 निवासी पवन कुमार गिरी की पत्नी बबीता देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि महिला के सिर पर लोढ़ी से काफी वार किया गया है, जिससे काफी खून निकल गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बबीता देवी का अपने ही गोतिया धीरज से बीते दो वर्ष से जमीन संबंधित विवाद चल रहा था. इसको लेकर अक्सर पारिवारिक कलह होता रहता था. इस बीच, मंगलवार को कलह हिंसक हो गया और बबीता देवी की हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने महिला के शव को कागजी कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. महिला की बेटी सपना कुमारी और मोहल्ले के लोगों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि दो वर्षों से बबीता देवी का धीरज के घरवालों के साथ जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था.
सपना कुमारी ने पुलिस को बताया कि मम्मी जगह जमीन के बारे में खोजबीन की तो धीरज बोला गोली मार देंगे. उसने बताया कि इससे पहले सोमवार को भी 12 और एक बजे के बीच आरोपी धीरज ने कॉल किया था. इस दौरान उसने पूछा कि तुम आओगी, तो हम बोले कि नहीं आएंगे, हमारा टिकट बना हुआ है. हम गुजरात जाने वाले हैं. इस पर धीरज बोला कि तुमको बुलाने का बहुत तरीका है. पहले तुम्हारी मम्मी को मारेंगे फिर छोटी बहन को भी मार देंगे. सपना ने बताया कि वह मम्मी और बहन को देखना नहीं चाहता था.
वहीं, ग्रामीण अरुण गिरी, राम नरेश गिरी और सरपंच के पति अमरनाथ गिरी ने भी स्थानीय मीडिया को बताया कि दिन के 11 बजे के करीब छत से हल्ला हुआ कि मार दिया, मार दिया, मर गई, मर गई. उन्होंने बताया कि इसके बाद हमलोग पहुंचे तो देखें कि दरवाजा बंद है. पुलिस आयी तो दरवाजा खोला गया, अंदर गये तो देखा कि महिला अंतिम सांसें ले रही है. इसके बाद तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया, तब तक दम तोड़ चुकी थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा कि मृतक के परिजन से आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.