पटना में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि नगर थाने के सैन्य छावनी इलाके के सांईं मंदिर के पास शुक्रवार को बाइक सवार बदमाश महिला से पांच लाख रुपये छीन कर फरार हो गये. इस संबंध में मनेर के नीलू देवी ने मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार नीलू दानापुर स्थित मेन रोड एसबीआइ बैक से पांच लाख रुपये बेटी की शादी के लिए निकाले. रुपये झोले में रखकर ऑटो पकड़ने के लिए सांईं मंदिर के पास गयीं. इसी दौरान बाइक सवार दो युवक नीलू के हाथ से रुपये भरा थैला छीन कर फरार हो गये. नीलू ने शाेर मचाया, इस बीच बाइक सवार तेज गति से आरा गोलंबर की फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन की जा रही है. सांईं मंदिर व बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है, ताकि बदमाशों की शिनाख्त की जा सके.
रिटायर्ड इंजीनियर से 40 हजार रुपये छीने
कोतवाली थाने के बेली रोड पर बिहार म्यूजियम के पास बदमाशों ने पथ निर्माण विभाग के रिटायर्ड कार्यपालक अभियंता शिवनारायण रजक से 40 हजार रुपये छीन लिये. घटना शुक्रवार की दोपहर करीब 1:40 बजे हुई. शिवनारायण का पेंशन खाता विश्वेश्वरैया भवन स्थित एसबीआइ में है. वह बैंक से पेंशन के 40 हजार रुपये निकालने के बाद झोले में रख कर इ-रिक्शा से घर जा रहे थे. इसी बीच बाइक पर सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार कर उनका झोला छीन लिया और आयकर गोलंबर की ओर फरार हो गये. वह पीरबहाेर थाने के गाेलकपुर इलाके में रहते हैं.
रिटायर्ड बीमा अधिकारी से झपटे 50 हजार रुपये
गर्दनीबाग थाने के राम लखन महतो फ्लैट स्थित बैंक ऑफ इंडिया में इंश्योरेंस कंपनी से रिटायर्ड अधिकारी दीपक कुमार सिन्हा से शातिरों ने 50 हजार रुपये झपट लिये. वह बैंक से एफडी की राशि लेने जा रहे थे. वह जैसे ही स्कूटी से 50 हजार रुपये से भरा झोला लेकर बैंक की सीढ़ी पर चढ़ेकि शातिर पीछे से झोला झपट कर भाग गया. दीपक यारपुर स्थित एक अपार्टमेंट रहते हैं. सीसीटीवी फुटेज में शातिर की तस्वीर मिली है.