15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सखी वन स्टॉप सेंटर में 358 में से 306 मामलों का किया गया निपटारा, महिलाओं को मिल रहा तेजी से न्याय

पटना सखी वन स्टॉप सेंटर (महिला हेल्पलाइन) में पिछले साल अप्रैल से लेकर नवंबर तक 358 मामले निबंधित किये गये, जिनमें 306 मामलों को निष्पादन किया गया.

पटना: सखी वन स्टॉप सेंटर (महिला हेल्पलाइन) में पिछले साल अप्रैल से लेकर नवंबर तक 358 मामले निबंधित किये गये, जिनमें 306 मामलों को निष्पादन किया गया. इनमें घरेलू हिंसा, दहेज हत्या, दहेज उत्पीड़न, द्वितीय विवाह, यौन शोषण, मानव व्यापार, छेड़छाड़, मोबाइल-सोशल मीडिया से संबंधित और अन्य मामले शामिल हैं.

दहेज प्रताड़ना से जुड़े 18 मामलों में महिलाओं को मिला न्याय

वहीं, पिछले साल दहेज प्रताड़ना से जुड़े 18 मामलों में पीड़िताओं को शादी के सामान के साथ दहेज और कंपनसेशन दिलवाया गया है. इस दौरान पीड़िताओं को 2.50 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये वापस कराये गये हैं. वहीं, पिछले चार सालों की बात करें, तो विभिन्न मामलों से जुड़े 2016 मामले निबंधित हैं, जिनमें 1814 मामलों का निष्पादन किया गया है. बाकी मामले पर कार्रवाई जारी है.

साल 2022(अप्रैल-नवंबर)

मामला-निबंधित-निष्पादित

  • घरेलू हिंसा-229-207

  • दहेज हत्या-2-2

  • दहेज प्रताड़ना-23-17

  • द्वितीय विवाह-6-5

  • यौन शोषण-18-13

  • मानव व्यापार-0-0

  • छेड़छाड़-0-0

  • मोबाइल/सोशल मीडिया संबंधित- 5-3

  • बाल विवाह-0-0

  • अन्य विवाद-75-59

  • कुल- 358 मामले निबंधित

  • कुल-306 मामले निष्पादित

साल 2019- 2022

मामला-निबंधित-निष्पादित

  • घरेलू हिंसा-1200-1109

  • दहेज हत्या-8-7

  • दहेज प्रताड़ना-250-229

  • द्वितीय विवाह-47-34

  • यौन शोषण-89-64

  • मानव व्यापार-0-0

  • छेड़छाड़/कार्यस्थल पर उत्पीड़न-0-0

  • मोबाइल/सोशल मीडिया संबंधित- 47-38

  • बाल विवाह-13-11

  • अन्य विवाद-362-322

  • कुल-2016 मामले निबंधित

  • कुल-1814 मामले निष्पादित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें