नीतीश सरकार की योजनाओं में महिलाएं प्राथमिकता, बोले संजय झा- आधी आबादी के जीवन में आया है क्रांतिकारी परिवर्तन
राज्य के जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि नीतीश सरकार के ऐसे काम की सूची बनायी जाये, जिनसे लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है, तो उसमें महिला सशक्तीकरण की दिशा में किये गये काम को सबसे ऊपर रखा जायेगा.
पटना. राज्य के जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि नीतीश सरकार के ऐसे काम की सूची बनायी जाये, जिनसे लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है, तो उसमें महिला सशक्तीकरण की दिशा में किये गये काम को सबसे ऊपर रखा जायेगा. संजय झा ने यह बात सोमवार को सूचना भवन, पटना में आयोजित विशेष कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार में नवनियुक्त 28 सहायक निदेशक -सह- जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों के साथ संवाद में कहीं. उल्लेखनीय है कि इन 28 डीपीआरओ का चयन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा किया गया है, जिनमें 12 महिलाएं हैं.
महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा छात्राओं के लिए शुरू की गयी प्रोत्साहन योजनाओं और पंचायती राज संस्थाओं एवं सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण ने आधी आबादी को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध कराया है. इससे उनके जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है. उन्होंने कहा कि महिलाएं अब घरों से बाहर निकल रही हैं, अधिकारी बन कर सरकार के कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं, पुलिसकर्मी के रूप में समाज की सुरक्षा कर रही हैं, शिक्षक के रूप में नयी पीढ़ी का भविष्य गढ़ रही हैं. मुखिया-सरपंच बन कर अपने गांव-समाज का नेतृत्व कर रही हैं.
पहले लोग सूचनाओं के लिए अखबारों पर थे निर्भर
संजय झा ने कहा कि दो-तीन दशक पहले लोग सूचनाओं के लिए अखबारों पर निर्भर थे. अब डिजिटल क्रांति के मौजूदा दौर में मीडिया का दायरा काफी विस्तृत हो गया है. गांव में रहने वाले लोग भी स्मार्टफोन के जरिये देश-दुनिया की खबरों की जानकारी तुरंत प्राप्त कर रहे हैं. सोशल मीडिया माध्यमों के साथ-साथ अखबारों के डिजिटल संस्करण की लोकप्रियता भी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे समय में गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकना और उससे संबंधित सही तथ्यों को लोगों तक प्रभावी तरीके से तुरंत पहुंचाना एक बड़ी चुनौती है.
देश विदेश में हुई नीतीश विजन की तारीफ
मंत्री ने कहा कि बिहार की आनेवाली पीढ़ियों को जलवायु परिवर्तन के संकट से बचाने और हरा-भरा एवं बेहतर बिहार देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 2019 में गांधी जयंती के दिन शुरू दूरगामी ”जल-जीवन-हरियाली” अभियान की संयुक्त राष्ट्र तक में तारीफ हो चुकी है और उसे देश-दुनिया के लिए नजीर बताया है. नवंबर 2019 में बिहार दौरे पर आये बिल गेट्स ने भी दिल्ली लौटने पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री के विजन और जल-जीवन-हरियाली अभियान की मुक्तकंठ से तारीफ की थी.
नवादा शहरों का जल संकट हुआ दूर
उन्होंने कहा कि गंगा जल आपूर्ति योजना को जल संसाधन विभाग ने रिकार्ड समय में पूरा किया है. इसमें गंगा नदी की बाढ़ के पानी को संरक्षित एवं शोधित कर गया, बोधगया, राजगीर एवं नवादा शहरों का जल संकट दूर किया गया है. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों से सीधा संवाद करने में यकीन रखते हैं. उन्होंने लगातार लंबी यात्रा कर, लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझा है.
नीतीश कुमार खुद सुनते हैं फरियाद
उन्होंने कहा कि हर हफ्ते जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में लोगों की समस्या खुद सुनते हैं. इससे उन्हें बेहतर नीतियां बनाने में मदद मिलती है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि सहायक निदेशक -सह- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के पद पर बीपीएससी द्वारा चयनित 28 मेधावी एवं ऊर्जावान युवाओं की नियुक्ति से विभागीय कार्यों में और तेजी आयेगी.