Loading election data...

बिहार में शादी के पांच साल बाद भी घरेलू हिंसा का शिकार हो रहीं महिलाएं, पटना में एक माह में 27 मामले दर्ज

महिला थाने में जनवरी से दिसंबर 2022 तक महिला थाने में महिला प्रताड़ना के 30 मामले, दहेज प्रताड़ना के 73, रेप के 28, पॉकसो के 10 और मिसलेनियस 13 मामलों को मिला कर 154 मामले रजिस्टर्ड किये गये हैं. वहीं 129 चार्जशीट दायर किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2023 3:02 AM

पटना. महिला थाने में आये दिन घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना समेत अन्य मामलों के लिए पीड़िताएं आवेदन देने आती हैं. पिछले एक महीने में 27 मामले घरेलू हिंसा के आये हैं. इनमें ज्यादातर मामलों में पीड़िताओं की शादी के पांच साल के अंदर ही वे घरेलू हिंसा की शिकार हुई हैं. थानाध्यक्ष किशोरी सहचरी ने बताया कि आवेदन करने वाली पीड़िताओं का कहना है कि उनके पति और ससुराल वालों की ओर से उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है. जब दोनों पक्षों की काउंसलिंग की जाती है, तो पता चलता है कि पत्नी द्वारा समय में खाना नहीं बनाना, लंबे समय तक पति-पत्नी द्वारा फोन पर बातें करना, पति का ऑफिस से लेट से आना, ससुराल वालों के बोलने पर बात ना मानना आदि बातें शामिल होती हैं. कुछ मामलों में तो आवेदिकाओं का कहना है कि पति उन्हें छुट्टी में बाहर नहीं लेकर जाते हैं. इस तरह के मामले में ज्यादातर काउंसलिंग से बात बन जाती है. वहीं चार-पांच मामलों में एफआइआर दर्ज होती है.

पिछले एक साल में इतने मामले हुए रजिस्टर्ड

महिला थाने में हर साल होने वाले मामलों को लेकर डाटा बनाया जाता है. जनवरी से दिसंबर 2022 तक महिला थाने में महिला प्रताड़ना के 30 मामले, दहेज प्रताड़ना के 73, रेप के 28, पॉकसो के 10 और मिसलेनियस 13 मामलों को मिला कर 154 मामले रजिस्टर्ड किये गये हैं. वहीं 129 चार्जशीट दायर किया गया है.

केस 1 : विमला (काल्पनिक नाम) की शादी हुए चार साल हुए हैं. शुरुआत के दो साल सब कुछ ठीक रहा, लेकिन इसके बाद पति के व्यवहार में बदलाव आने लगा. ऑफिस से आने के बाद वे लगातार फोन पर बातें करते हैं. पूछने पर ऑफिस का कहकर टाल देते है. एक दिन जब उसने पति का फोन चेक करने की कोशिश की उन्होंने उससे फोन छीन लिया और लड़ाई की. इसके बाद उसने महिला थाने में आवेदन दिया है. दोनों को अगले हफ्ते काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया है.

Also Read: पटना में ट्रांसजेंडर दे रहे लेजर ब्यूटी ट्रीटमेंट की सुविधा, महिलाएं ले रही हैं पार्लर की सेवा

केस 2 : सीमा (काल्पनिक नाम) ने आवेदन देते हुए बताया कि शादी के पांच साल हो गये हैं और उनका एक बच्चा भी है. जब भी वे मायके वालों से बात करती हैं, तो पति नाराज हो जाते हैं. कई दिनों तक बात नहीं करते हैं. बार-बार पूछने पर उन्होंने झगड़ा किया और मायके चले जाने की बात की. परेशान होकर महिला थाने में आवेदन दिया. काउंसेलिंग में पति मे बताया कि उसकी पत्नी हर बात मायके वालों को बता देती है. दोनों पक्षों की काउंसेलिंग चल रही है.

Next Article

Exit mobile version