20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में नीलम के कई टुकड़े करने की कोशिश में थे शकील व जुद्दीन? मर्डर से जुड़ी अहम बातें जानें

भागलपुर के पीरपैंती में नीलम नाम की महिला की हत्या बेरहमी से कर दी गयी. शकील व मो जुद्दीन नाम के दो भाइयों ने मिलकर धारदार हथियार से गोदकर नीलम की हत्या कर दी. 16 बार धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया और मौत के घाट उतार दिया.

Bihar Crime News: भागलपुर जिले के पीरपैंती अंतर्गत छोटी दिलौरी गांव के अशोक यादव की पत्नी नीलम की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. नीलम की हत्या धारदार हथियार से निर्ममतापूर्वक वार करके की गयी. कुल 16 बार नीलम पर हथियार से वार किया गया और उसके शरीर के कई अंग अलग होते चले गये.

महिला को टुकड़े-टुकड़े करने की भी कोशिश

लोगों का सवाल है कि आरोपित के मन में इतनी घृणा कैसे और किसने बोया कि एक नहीं, 16 बार धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया. इतना ही नहीं, उसने महिला को टुकड़े-टुकड़े करने की भी कोशिश की. कहीं यह प्री-प्लानिंग तो नहीं थी. इन सबका जवाब बाहर आना बांकी है. पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है.

नीलम हत्याकांड में कई तरह के चर्चे

नीलम हत्याकांड में कई तरह के चर्चे हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों में पहले घनिष्ठ संबंध थे. बेटी की शादी में आरोपित से महिला ने पैसे उधार लिये थे, जो लौटा नहीं पा रही थी. पैसे ने दोनों के बीच संबंध खराब कर दिया. कहीं यह प्री-प्लानिंग तो नहीं थी. इसमें पैसे के अतिरिक्त भी कुछ अन्य कारण हो सकते हैं. हालांकि पुलिस अन्य सभी पहलुओं पर भी जांच केंद्रित कर चुकी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

Also Read: Bihar: भागलपुर में महिला को धारदार हथियार से काटकर मारने वाला शकील गिरफ्तार, पुलिस उगलवाएगी हमले की वजह
मृतका के पति का बयान

मृतका के पति अशोक यादव के द्वारा बरारी थाने में दिये फर्द बयान पर पीरपैंती पहाड़ के मो शकील व मो जुद्दीन पिता शेख सज्जाद को नामजद किया है. पुलिस ने मो जुद्दीन को पहले गिरफ्तार किया. फिर दूसरे आरोपित मो शकील को पकड़ा गया. एसडीपीओ ने बताया कि प्राथमिकी के आलोक में कांड का अनुसंधान किया जा रहा है.

लेने-देन का मामला- भागलपुर 

भागलपुर के एसएसपी बाबू राम ने कहा कि पीरपैंती थाना अंतर्गत एक महिला की हत्या मामले में अभी तक की जांच से ये पता चला है कि मृतका तथा अभियुक्त दोनों के खेत अगल-बगल में हैं. अभियुक्त ज्यादातर बासा में ही रहता था. दोनों में घनिष्ठ संबंध थे. मृतका ने अपनी लड़की की शादी में अभियुक्त से कुछ पैसे उधार लिये थे. अभियुक्त पैसे लौटाने के लिए दबाव बना रहा था. मृतका पैसे नहीं लौटा पा रही थी. इसको लेकर एक महीना पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. कल इसी बात को लेकर अभियुक्त ने मृतका पर तेज धारदार हथियार से कई वार किये, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी और उसकी मृत्यु हो गयी.

मृतका के पति का बयान

उधर, नीलम देवी के पति अशोक यादव ने बरारी पुलिस को बयान दिया है. इसमें अशोक ने कहा है कि मेरी पत्नी नीलम देवी शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे बेटी की दवा खरीदने के लिए पीरपैंती बाजार गयी थी. शाम छह बजे ग्रामीणों ने सूचना दी कि नीलम को सिंधिया पुल के पास किसी ने धारदार हथियार से जख्मी कर दिया है. हम परिवार वालों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहां देखे पत्नी नीलम देवी जख्मी हालत में चिल्ला रही है .

चेन छीनने का किया जिक्र

अपनी पत्नी के बारे में अशोक ने बयान में आगे बताया कि उसे नीलम ने बताया पश्चिम टोला के सज्जाद के बेटे शेख शकिल व शेख उद्दीन ने मारपीट करने के बाद धारदार हथियार से जख्मी कर दिया है. दोनों आरोपित नीलम के गले से सोने की चेन छीनने का प्रयास कर रहे थे, इसका विरोध नीलम ने किया. दोनों में नीलम को धारदार हथियार से काट-काट कर जान से मारने की नीयत से जख्मी कर दिया. इलाज के क्रम में नीलम की मौत हो गयी. बता दें कि पुलिस अब इस हत्याकांड से पर्दा उठाएगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें