बिहार: कोई भी हो परेशानी, महिलाओं को मिलेगी मदद, सरकार की इस योजना से हो रूबरू
Bihar News; बिहार के गांधी मैदान में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया. इसमें नारी की परेशानी को लेकर लोगों को जानकारी दी गई. साथ ही योजनाओं से भी उन्हें अवगत कराया गया है. जानकारी दी गई की समस्याओं में एक महिला किस तरह के कदम उठा सकती है.
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में पुस्तक मेला लगाया गया. इसमें नारी की परेशानी और महिलाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई है. पुस्तक मेले में पुस्तक के अलावा कई तरह के स्टॉल को लगाया गया था. सरकार के समाज कल्याण विभाग की ओर से स्टॉल लगाया गया. इसमें पोस्टर के माध्यम से लिखा गया था कि नारी शक्ति बिहार की प्रगति है. साथ ही सशक्त महिला सक्षम महिला का भी नारा दिया गया. समस्याओं में एक महिला किस तरह के कदम उठा सकती है, इस बात से लोगों को अवगत कराया जा रहा था. महिलाओं को सरकार की ओर से कई तरह के सुविधाएं प्रदान की जाती है. सरकार महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रही है.
कानून हिंसा को रोकने में सहायक
बिहार में महिला हेल्पलाइन से लेकर महिला आयोग स्त्रियों के लिए है. पीड़ित महिलाएं महिला थाने की भी मदद ले सकती है. वहीं, अपने डर और लोग क्या कहेंगे की चिंता से महिलाओं को ऊपर उठना होगा. इस बात की गांधी मौदान में जानकारी दी गई. साथ ही बताया गया कि अगर किसी महिला के साथ उसका पति मारपीट करता है, तो उसकी भी मदद की जाती है. उसके पति को समझाया जाता है. डर और कानून की वजह से कई बार महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा रूक जाती है.
Also Read: VIDEO: पटना के गांधी मैदान में उमड़ी पुस्तक प्रेमियों की भीड़, देखिए कौन सी किताब बनी लोगों की पसंद
समस्याओं का होता है निपटारा
वहीं, कई मामले में महिलाओं को थाने की भी मदद लेनी पड़ती है. महिला आयोग की तरफ से कई बार समस्याओं का निपटारा किया जाता है. राज्य में महिलाओं के सशक्तिकरण, सामाजिक व आर्थिक विकास को लेकर कई प्रयास किए जा रहे हैं. किसी भी तरह की परेशानी में महिलाओं को सहायता मुहैया कराई जा रही है. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत कई तरह की चीजों का महिलाएं निर्णाण कर रही है. कई बार महिलाओं ने बैग क्लस्टर को विकसित किया है. राज्य बागमानी मिशन की सहायता से महिलाओं ने मधुमक्खी का पालन भी किया है.
बिहार में महिलाओं को मिला योजनाओं का लाभ
महिलाएं सरकार की योजना के तहत शहद का उत्पादन करके आत्मनिर्भर बन रही है और अपनी आर्थिक परेशानियों से निजात पा रही है. महिलाओं के लिए आर्थिक रूप से सशक्त होना काफी जरूरी है. नीतीश सरकार लड़कियों के लिए मुख्यमंत्री कन्या योजना चलाती है. इसके अंतर्गत बीपीएल परिवारों की कन्या के विवाह के समय पांच हजार रूपए का भुगतान किया जाता है. डीबीटी के माध्यम से यह भुगतान होता है. इस योजना का मकसद गरीब परिवारों की कन्य को शादी के दौरान आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है. करोड़ों रूपए का इस योजना के तहत प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत UPSC और BPSC की प्ररंभिक परीक्षा पास करने पर आगे की तैयारी करने के लिए आर्थिक सुविधा मुहैया कराई जाती है.
Also Read: बिहार: कभी सेना के जवान का हुआ था ‘पकड़ुआ विवाह’, शिक्षक की भी हुई जबरन शादी, जानिए इस कुरीति का इतिहास
हेल्पलाइन नंबर की लें मदद
मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना के तहत लड़कियों को स्कूल में साइकिल दी जाती है. इसके अलावा स्नातक और इंटर की परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर लड़कियों को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटर में पास होने वाली छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए रूपए दी जाती है. मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत लाखों छात्राओं को पोशाक दी गई है. मुख्यमंत्री SC एवं ST मेधावृति योजना के अंतर्गत प्रथम डिवीजन से मैट्रक पास करने पर छात्राओं को सहायता राशि दी जाती है. कार्य क्षेत्र में शोषण के दौरान महिलाओं के पास अधिकार है. वह कार्यालय में ही शिकायत करा सकती है. आपातकालिन स्थिती में महिलाएं हेल्पलाइन नंबर की मदद ले सकती है. पुलिस को भी कॉल करने पर पुलिस के जवान तुरंत ही महिलाओं की सहायता के लिए पहुंच जाते हैं. घरेलू हिंसा उत्पीड़न के मामले में भी महिलाओं की मदद की जाती है. कोर्ट में लंबित मामलों की शिकायत नहीं की जा सकती है. योन उत्पीड़न और अन्य अन्याय की महिलाएं आसानी से शिकायत दर्ज करा सकती है. महिला सुरक्षा के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं.