Hajipur : दो हजार नहीं देने पर प्रसव पीड़िता को नहीं मिला बेड, फर्श पर दिया बच्चे को जन्म

Hajipur : हाजीपुर के महुआ अनुमंडल अस्पताल में प्रसव के लिए आयी प्रसव पीड़िता को दो हजार रुपये नहीं देने पर अस्पताल में बेड नहीं मिल पाया. और उसने फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया.

By Prashant Tiwari | October 15, 2024 6:51 PM

एक ओर सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था में न तो सुधार होता दिख रहा है और न ही अस्पताल के कर्मियों की कार्यशैली में. ताजा मामला महुआ अनुमंडल अस्पताल का है. यहां प्रसव के लिए आयी प्रसव पीड़िता को अस्पताल में बेड तक नहीं मिल सका. अस्पताल में बेड नहीं मिलने की वजह से प्रसव पीड़िता ने अस्पताल की फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. वहीं परिजन रुपये नहीं देने की वजह से बेड नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं. इसकी शिकायत महुआ अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक से की गयी है. 

दो हजार नहीं देने पर बेड से उतारा

जानकारी के अनुसार जंदाहा थाना क्षेत्र के भान भोरहा निवासी रघुनी पासवान की पुत्री सुधा कुमारी को प्रसव पीड़ा होने पर देर रात महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि प्रसव कक्ष में महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने दो हजार रुपये की मांग की. जब रुपये देने में असमर्थता जतायी, तो सदर अस्पताल रेफर करा दिया गया.आरोप है कि रात में ही पीड़िता को जबरन बेड से उतार दिया गया. इसी दौरान महिला ने बच्चे को फर्श पर ही जन्म दे दिया. परिजनों ने इसकी शिकायत अस्पताल उपाधीक्षक से की है.

दोषी पाये जाने पर होगी कार्रवाई- उपाधीक्षक

इस संबंध में महुआ अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार ने बताया कि इसकी शिकायत मिली है. तत्काल आरोपित महिला कर्मियों को लेबर रू में ड्यूटीम से हटाते हुए इसकी जांच करायी जा रही है. दोषी पाये जाने पर आगे की कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र लिखा जायेगा.

इसे भी पढ़ें : Hajipur : पुलिसवालों को खुदकुशी की धमकी दे रही थी महिला, थाने में किया हाई वोल्टेज ड्रामा

Next Article

Exit mobile version