14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना मार्केट में महिलाओं को मिलेगी मोबाइल पिंक टॉयलेट की सुविधा, जलापूर्ति ठीक करने को बनेगी नयी टीम

Patna Nagar Nigam: मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में लगभग पांच घंटे तक चली सशक्त स्थायी समिति की बैठक में पहली बार 70 प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इसमें तीन प्रस्ताव को छोड़ कर शेष को स्वीकृत किया गया.

पटना. शहर में मार्केट प्लेस पर महिलाओं के लिए टॉयलेट की समस्या को दूर करने के लिए मोबाइल पिंक टॉयलेट की सुविधा मिलेगी. यह टॉयलेट पूरी तरह से महिलाओं के जिम्मे होगी. जलापूर्ति की समस्या दूर करने के लिए मानव बल के साथ गाड़ी व सामान उपलब्ध कराया जायेगा. कुत्तों के आतंक से बचाने के लिए उसे पकड़ने के लिए दो डॉग कैचर की खरीद होगी. सफाईकर्मियों के वर्दी में नहीं रहने पर कार्रवाई होगी. 31 अगस्त तक आर्किटेक्ट पुराने निबंधन पर नक्शा पास कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करा सकेंगे. गुरुवार को मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में लगभग पांच घंटे तक चली सशक्त स्थायी समिति की बैठक में पहली बार 70 प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इसमें तीन प्रस्ताव को छोड़ कर शेष को स्वीकृत किया गया.

निगम बोर्ड की बैठक में सहमति ली जायेगी

पारित प्रस्ताव पर छह जून को प्रस्तावित निगम बोर्ड की बैठक में सहमति ली जायेगी. बैठक में उप महापौर रजनी देवी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य डॉ आशीष सिन्हा, इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी, कावेरी देवी, स्मिता रानी व मनोज कुमार, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी, उप नगर आयुक्त राकेश कुमार झा व अभिषेक आनंद सहित सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे. नगर सरकार का कार्यकाल 19 जून को समाप्त हो रहा है. सशक्त स्थायी समिति की यह अंतिम बैठक थी.

नगर विकास भवन के लिए डेढ़ एकड़ जमीन देने पर सहमति

बैठक के बाद नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में जलापूर्ति की समस्या को दूर करने के लिए नयी टीम तैयार होगी. जलापूर्ति शाखा को मानव बल के साथ गाड़ी व सामान उपलब्ध कराया जायेगा. सभी सफाई कर्मियों के वर्दी में नहीं रहने पर कार्रवाई होगी. गाड़ियों पर खुला कचरा ढोने पर ड्राइवर दंडित होंगे.

मोबाइल पिंक टॉयलेट की सुविधा रहेगी

मॉनसून के दौरान 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर के काम करने के लिए कॉम्बेट सेल को दुरुस्त किया जायेगा. मोबाइल पिंक टॉयलेट की सुविधा रहेगी. इसका देखरेख व संचालन महिलाएं करेंगी. बैठक में एएन कॉलेज पानी टंकी के पास नगर विकास भवन बनाने के लिए 1.5 एकड़ जमीन देने को एनओसी दिया गया. सर्किल रेट पर जमीन की राशि मिलने के बाद ट्रांसफर होगा. पथ निर्माण विभाग की ओर से सड़कों व पुल पर लगाये गये 1043 लाइट की देखरेख नगर निगम करेगा.

Also Read: पटना में बहुमंजिला भवनों की अग्नि सुरक्षा के लिए सरकार खरीदेगी हाइड्रोलिक लैडर, कैबिनेट से मिली स्वीकृति
इन प्रस्तावों को मिली स्वीकृति

01. वार्ड सभा से पारित मुख्यमंत्री कच्ची नाली-गली 61 व 18 जीर्ण शीर्ण योजना को मिली प्रशासनिक स्वीकृति.

02. कचरा प्रबंधन के लिए चार-चार वार्डों पर बना एक जोन.

03. निगमकर्मियों के लिए 4680 मोबाइल की होगी खरीद.

04. पटना हवाई अड्डा परिसर व आयकर गोलंबर पर लगेगा वाटर कूलर.

05. जलापूर्ति योजनाओं में नया बोरिंग लगाने, पाइप लाइन विस्तार.

06. 75 बैकहो लोडर की खरीद पर लंबित भुगतान राशि 3.53 करोड़ का भुगतान.

07. ड्यूटी के दौरान मृत दैनिक कर्मी अक्षय कुमार गुप्ता के परिजनों को आर्थिक सहायता.

08. कलेक्ट्रेट घाट से पथरी घाट तक 12 सार्वजनिक शौचालय की मरम्मत.

सफाईकर्मी मामले में होगी कार्रवाई: नगर आयुक्त

पटना. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि नगर निगम में कागज पर ही लगभग 900 सफाईकर्मियों से काम कराने के मामले में तीन आउटसोर्स एजेंसियों एवरेस्ट, इंप्रेशन व गुड्स इयर पर कार्रवाई होगी. सफाईकर्मियों की उपस्थिति का सत्यापन करनेवाले नगर निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक व सिटी मैनेजर पर भी कार्रवाई तय है. विधिक परामर्श के साथ इस मामले की जांच की जायेगी. जांच में अन्य अधिकारियों के संलिप्त होने की जानकारी मिलने पर उन पर भी कार्रवाई होगी.

गुरुवार को नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की 56वीं साधारण बैठक के बाद नगर आयुक्त ने जानकारी दी. मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति के सदस्यों ने गड़बड़ करनेवाले आउटसोर्स एजेंसी पर कार्रवाई करने के साथ उसे हटाने की बात कही. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि तीन बिंदुओं पर एजेंसियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसमें एजेंसी से पूछा गया है कि ब्लैक लिस्टेड करते हुए क्यों नहीं एकरार रद्द किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें