12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काशी विश्वनाथ का दर्शन कर घर जा रही थी महिलाएं, स्टेशन पर बिछड़ी, RPF ने परिवार से मिलाया

Sasaram : आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 18312 डाउन से दो महिला तीर्थयात्री जो वाराणसी में काशी विश्वनाथ का दर्शन कर लौट रही थीं, सासाराम स्टेशन पर छूट गयी हैं.

काशी विश्वनाथ का दर्शन कर घर जा रही दो महिलाएं सासाराम रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को ट्रेन से बिछड़ गयी. दोनों महिलाओं की पहचान आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के मोराकामुद्रम थाना क्षेत्र के चिन्ना बट्टू पाला निवासी बी अपाला की 45 वर्षीया पत्नी सीता लक्ष्मी व येज्जीपुरापु राम बाबू की 55 वर्षीया पत्नी जी अप्रयाम्मा के रूप में की गयी.

काशी विश्वनाथ का दर्शन कर लौट रही थीं महिलाएं 

आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 18312 डाउन से दो महिला तीर्थयात्री जो वाराणसी में काशी विश्वनाथ का दर्शन कर लौट रही थीं, सासाराम स्टेशन पर छूट गयी हैं. उप निरीक्षक डीएस राणावत के साथ एएसआइ विजय शंकर मौर्य व अन्य कर्मियों ने स्टेशन पर गश्त चेकिंग के दौरान प्लेटफाॅर्म नंबर तीन पर शेड में दक्षिण भारत की दो महिलाओं को बैठा हुआ देखा. दोनों तेलुगु भाषा बोल रही थीं. इन्हें न हिंदी समझ में आ रही थी, न बोल पा रही थी. इनके पास एक कागज पर लिखा हुआ फोन नंबर मिला, जिससे परिजन से उनकी बात करायी गयी. 

गलती से सासाराम स्टेशन पर उतर गयीं थी महिलाएं 

परिजन द्वारा बताया गया कि वह गाड़ी संख्या 18312 डाउन  (वाराणसी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस) में वाराणसी से विशाखापट्टनम की यात्रा पर थे. यात्रा के दौरान उनके ग्रुप से दोनों महिलाएं बिछड़ कर गलती से सासाराम स्टेशन पर उतर गयीं. उन्हें सुरक्षित पोस्ट पर बिठाने के लिए बोला गया. साथ ही उनके परिजन द्वारा गाड़ी से नवीनगर स्टेशन पर उतरकर वापस सासाराम रेलवे स्टेशन आने की बात बतायी गयी. बाद में दोनों महिलाओं को पोस्ट सासाराम पर लाकर सुरक्षित बैठाया गया. कुछ देर बाद परिजन पहुंचे, तो उन्हें सुपुर्द कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें : बिहार में जमीन के बाद अब प्राइवेट अस्पतालों का होगा सर्वे, जानिए सरकार ने क्यों लिया ऐसा फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें