बिहार के 500 थानों में बनेगा महिला हेल्प डेस्क, पुलिस मुख्यालय ने शुरू की कार्रवाई

38 जिलों के महिला थानों में महिला पुलिस पदाधिकारी को थानाध्यक्ष तैनात किया गया है. सिर्फ दो पुलिस जिलों बगहा और शिवहर में महिला थानों में पुरुष पदाधिकारी थानाध्यक्ष हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2022 11:56 AM
an image

पटना. राज्य के 500 थानों को चिह्नित करके महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की जायेगी. 17 जिलों के महिला हेल्प डेस्क में पुलिस पदाधिकारी या कर्मियों की प्रतिनियुक्ति से संबंधित प्रस्ताव भी प्राप्त हो चुके हैं.

पुलिस मुख्यालय ने यह जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि पीड़ित महिलाओं और बच्चों को सुविधा देने के लिए यह विशेष हेल्प डेस्क बनाया जा रहा है. दूसरे चरण के तहत सभी जिलों के थानों में ऐसा डेस्क स्थापित किया जायेगा.

38 जिलों के महिला थानों में महिला पुलिस पदाधिकारी को थानाध्यक्ष तैनात किया गया है. सिर्फ दो पुलिस जिलों बगहा और शिवहर में महिला थानों में पुरुष पदाधिकारी थानाध्यक्ष हैं. इन्हें भी जल्द बदल दिया जायेगा. पुलिस महकमे की तरफ से महिला और बच्चों की सुरक्षा व उत्थान के लिए खासतौर से प्रयास किया जा रहा है. इसे लेकर व्यापक स्तर पर कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं.

सभी महिला थाना स्तर पर सशक्तीकरण सभा का आयोजन किया जाता है. सभी महिला थानाध्यक्ष इसकी नोडल अधिकारी होती हैं. अब तक इसकी 100 कार्यशालाएं आयोजित हो चुकी हैं. इसका उद्देश्य महिला के खिलाफ होने वाले अपराध के प्रति सभी को जागरूक करना है.

वर्ष 2021 के दौरान राज्य में महिला एवं बाल तस्करी के आरोप 277 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 206 पुरुष और 71 महिला शामिल हैं. पिछले वर्ष तस्करों के चंगुल से 121 महिलाओं को छुड़ाया गया है, जिनमें 63 महिलाएं 18 वर्ष से कम उम्र की थीं. साथ ही 185 पुरुषों को भी तस्करों से मुक्त कराया गया है.

एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि मानव तस्करी रोकने के लिए जिला स्तरीय मानव व्यापार निरोध इकाई का गठन करने का निर्देश दिया गया है. इसका गठन भी तकरीबन सभी जिलों में कर लिया गया है और इसे लगातार सक्रिय रहकर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है, खासकर सीमावर्ती इलाकों मे विशेष चौकरी बरतने के लिए कहा गया है.

Exit mobile version