पटना में प्रैक्टिस के दौरान महिला आइपीएल की खिलाड़ी से छेड़खानी, भाई ने किया विरोध तो विकेट से फोड़ा सिर

महिला खिलाड़ी अपने भाई और पिता के साथ रोज की तरह कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस करने गई थी. जहां अभ्यास के दौरान ही एकेडमी के निदेशक और कुछ असामाजिक तत्व खिलाड़ी के साथ छेड़खानी करने लगे. विरोध करने पर पिता और भाई दोनों के साथ मारपीट की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2023 2:40 AM
an image

पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला इंडिया डी और आइपीएल की खिलाड़ी से असामाजिक तत्वों ने छेड़खानी की है. इसका विरोध करने पर खिलाड़ी के भाई के साथ असामाजिक तत्वों ने पहले मारपीट की और फिर विकेट से मारकर सिर फोड़ दिया. इससे खिलाड़ी का भाई मौके पर ही बेहोश हो गया, जिसे आनन-फानन में पिता और बहन ने मिलकर अस्पताल में भर्ती कराया. भाई ने इस संबंध में कोतवाली थाने में आवेदन दिया है. यही नहीं, पिता ने इस संबंध में वन प्रमंडल से भी शिकायत की है.

पिता और भाई के साथ करने गयी थी प्रैक्टिस

घायल भाई ने पुलिस को बताया कि वह रोज की तरह पिता और बहन के साथ वह कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस करने गया. मेरी बहन और मैं दोनों प्रैक्टिस करते हैं. अभ्यास के दौरान ही एकेडमी के निदेशक और कुछ असामाजिक तत्व छेड़खानी करने लगे. जब हम लोगों ने इसका विरोध किया, तो पहले मेरे पिता के साथ मारपीट की और जब मैं बचाने गया, तो मुझे पीट दिया. इसके बाद मैं पिता और बहन के साथ पुलिस में शिकायत करने की बात कह कर जाने लगे. तभी एकेडमी के डायरेक्टर व अन्य लोगों ने फिर से आकर घेर लिया और विकेट से मेरे सिर पर प्रहार कर दिया. इससे मेरा सिर फूट गया और मैं वहीं बेहोश हो गया.

महिला खिलाड़ी बीसीसीआइ के इंडिया डी की है खिलाड़ी

आवेदन के अनुसार जिस महिला खिलाड़ी के साथ छेड़खानी हुई है, वह बीसीसीआइ द्वारा आयोजित इंडिया डी की खिलाड़ी है. यही नहीं, महिला आइपीएल में भी हिस्सा ले चुकी है. इस घटना के बाद महिला खिलाड़ी काफी डर गयी है. वहीं भाई ने कोतवाली थाने की पुलिस से जल्द-से-जल्द कार्रवाई करने का भी आग्रह किया है.

Also Read: गोपालगंज में युवती के हाथ-पैर बांधकर पहले की गई हत्या, फिर तेजाब से जला दिया उसका चेहरा

Exit mobile version