Women Military: दानापुर में पहली बार महिला सैन्य पुलिस की बहाली इस दिन, झारखंड की बेटियां भी होंगी शामिल
Army Recruitment: वुमन मिलिट्री पुलिस की बहाली में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन सात सितंबर 2022 तक होगी. दानापुर स्थित जोनल भर्ती मुख्यालय के ग्राउंड में 26 अक्टूबर 2022 को बहाली की प्रक्रिया हो सकेगी.
बिहार की राजधानी पटना स्थित दानापुर में पहली बार वुमन मिलिट्री पुलिस की बहाली होगी. वुमन मिलिट्री पुलिस की बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस बहाली में बिहार के साथ-साथ झारखंड की महिलाएं भी भाग ले सकती है. वुमन मिलिट्री पुलिस की बहाली में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन सात सितंबर 2022 तक होगी. दानापुर स्थित जोनल भर्ती मुख्यालय के ग्राउंड में 26 अक्टूबर 2022 को बहाली की प्रक्रिया हो सकेगी. सेना की ओर से बताया गया है कि इसकी तिथि में परिवर्तन जरूरत पड़ने पर की जा सकती है. इसमें मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधीन आने वाले जिलों के अलावा बिहार और झारखंड की युवती शामिल हो सकेंगी. इसे लेकर एक अक्टूबर 2022 को सेना की ओर से महिला अग्निवीरों के लिए एडमिउ कार्ड जारी किया जाएगा. उसपर बहाली तिथि और समय अंकित होगा.
अग्निवीर जीडी के लिए ही वूमेन कर सकती हैं आवेदन
वूमेन मिलिट्री पुलिस की बहाली प्रक्रिया में साढ़े 17 से 23 वर्ष तक की अविवाहित महिलाएं ही आवेदन कर सकती है. इनके लिए सेना की ओर से विशेष शर्तों पर छूट का भी प्रावधान किया गया है. वूमेन मिलिट्री पुलिस की बहाली सिर्फ अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) के लिए ही होगी. वहीं, बहाली को लेकर युवतियों में काफी अत्साह देखा जा रहा है.
देश के 11 भर्ती केंद्रों पर होगी प्रक्रिया
दानापुर में महिला अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. जानकारी के अनुसार पूरे देश स्तर पर 11 भर्ती कार्यालय पर बहाली प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अधिसूचना सेना द्वारा जारी की गयी है. पंजीकरण करने के दौरान सेना के अधिसूचना में दी गयी जानकारी का पालन करना होगा. यह प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है. भर्ती बोर्ड ने दलाल से सावधान रहने की अपील की है.
चार साल का होगा अनुबंध
अग्निवीर योजना के अंतर्गत शुरुआत में चार साल का अनुबंध होगा. इसके बाद उनकी चार साल के कार्यकाल के दौरान प्रदर्शन के आधार पर 25 प्रतिशत अग्निवीरों का चयन होगा. उनके साथ 15 वर्ष का और अनुबंध होगा. जो अग्निवीर चार साल के बाद वापस लौटेंगे. उन्हें विशेष सेवा निधि पैकेज सेना की ओर से मिलेगा.