भूमिहार समाज की महिलाओं ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव, ‘रिमझिम बरसे सावन’ पर जमकर किया डांस, देखें Video
Sawan Festival 2022: पटना में भूमिहार समाज की महिलाओं द्वारा श्रावणी महोत्सव का आयोजना किया गया था. इस दौरान 'रिमझिम बरसे सावन' सह आजादी का अमृत महोत्सव भी मनाया गया. इस महोत्सव में भूमिहार समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
Sawan Festival 2022: बिहार की राजधानी पटना के बंदर बगीचा स्थित यो चाइना में प्रथम भूमिहार समाज की महिलाओं द्वारा श्रावणी महोत्सव का आयोजना किया गया था. इस दौरान ‘रिमझिम बरसे सावन’ सह आजादी का अमृत महोत्सव भी मनाया गया. इस महोत्सव में भूमिहार समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मौके पर मेंहदी, संगीत, नृत्य और सावन क्वीन जैसी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिलाओं ने मस्ती और उमंग से सराबोर का समां देखने को मिला. इस दौरान महिलाओं ने देश की आजादी को भी सेलिब्रेट किया और आजादी के अमृत महोत्सव थीम को यादगार बनाया. इससे पहले श्रावणी महोत्सव में सावन क्वीन प्रतियोगिता की विजेता रूपा वात्स्यायन बनीं. जबकि बेस्ट मेंहदी का अवार्ड काव्या और कविता को मिला. मौके पर उपस्थित महिलाएं हरे रंग के परिधान में सोलह श्रृंगार कर शामिल हुई.