मोबाइल से खूब बतियाती हैं बिहार की महिलाएं, गोवा की महिलाएं देश में अव्वल

उत्तर प्रदेश, झारखंड और ओ़डिशा में क्रमश: जहां 46.5%,49.0% और 50.1% महिलाएं मोबाइल का उपयोग करती हैं,वहीं बिहार की 51..4 प्रतिशत महिलाएं मोबाइल यूज करती हैं. देश में सबसे अधिक गोवा की 91.2% और सबसे कम मध्यप्रदेश की 38.5% महिलाएं मोबाइल का उपयोग करती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2022 7:11 AM

कैलाशपति मिश्र, पटना. भले ही बिहार टेलीडेंसिटी के मामले में देश में सबसे निचले पायदान पर हो, लेकिन महिलाओं द्वारा मोबाइल फोन के उपयोग के मामले में देश के कई राज्यों से आगे है. उत्तर प्रदेश, झारखंड और ओ़डिशा में क्रमश: जहां 46.5%,49.0% और 50.1% महिलाएं मोबाइल का उपयोग करती हैं,वहीं बिहार की 51..4 प्रतिशत महिलाएं मोबाइल यूज करती हैं. देश में सबसे अधिक गोवा की 91.2% और सबसे कम मध्यप्रदेश की 38.5% महिलाएं मोबाइल का उपयोग करती है.

मोबाइल का कहां कितना प्रयोग

  • बिहार 51.4%

  • उत्तर प्रदेश 46.5%

  • झारखंड 49.0%

  • बंगाल 50.1%

टेलीडेंसिटी के मामले में दिल्ली पूरे देश में टॉप पर है

टेलीडेंसिटी के मामले में बिहार देश में सबसे निचले पायदान पर दूरसंचार घनत्व (टेलीडेंसिटी) के मामले में बिहार देश में सबसे निचले पायदान पर है. इसका राष्ट्रीय औसत 86.89% और बिहार का आंकड़ा 53.69% ही है. टेलीडेंसिटी के मामले में दिल्ली पूरे देश में टॉप पर है.

इंटरनेट का कहां कितना प्रयोग

  • बिहार 20.6%

  • उत्तर प्रदेश 30.6%

  • झारखंड 31.4%

  • बंगाल 25.5%

पड़ोसी राज्यों में ज्यादा इंटरनेट का उपयोग

सबसे मोबाइल उपयोग करने में राज्य की महिलाएं कई राज्यों से आगे हैं, जबकि इंटरनेट यूज करने के मामले में बिहार की महिलाएं सबसे पीछे हैं. बिहार की 20.6% महिलाएं ही इंटरनेट का उपयोग करती हैं. महिलाओं द्वारा इंटरनेट के उपयोग का राष्ट्रीय औसत 33% है. शहरी क्षेत्र की 51.8% और ग्रामीण क्षेत्र की 24.6% महिलाएं इंटरनेट का उपयोग करती हैं.

Next Article

Exit mobile version