मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस में महिला ने किया छेड़खानी का विरोध, तो रिश्तेदार के साथ उसे चलती ट्रेन से फेंका
मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस से सफर कर रही महिला और उसके रिश्तेदार के साथ चलती ट्रेन में छेड़खानी की गयी. महिला का मोबाइल से फोटो खींचा गया. जब इसका विरोध किया तो पीड़ित महिला और उसके रिश्तेदार को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया.
मुजफ्फरपुर. अमूमन ट्रेन की यात्रा सुरक्षित यात्रा मानी जाती है. लेकिन, इन दिनों लंबी दूरी की ट्रेनों में कई तरह के आपराधिक वारदातें बढ़ गयी है. मोबाइल छिनतई, सामान चोरी, पॉकेट मारी ट्रेन में आम घटना है. लेकिन, मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस से सफर कर रही महिला और उसके रिश्तेदार के साथ चलती ट्रेन में छेड़खानी की गयी. महिला का मोबाइल से फोटो खींचा गया. जब इसका विरोध किया तो पीड़ित महिला और उसके रिश्तेदार को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया.
रेलवे लाइन के समीप मिले दोनों
दोनों गंभीर रूप से जख्मी हालत में मध्यप्रदेश के बदोरी रेलखंड के ग्वालियर- गुना के बीच रेलवे लाइन के समीप मिले. जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही ग्वालियर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गयी. ग्वालियर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई में जुटी है. इसके साथ रेल पुलिस ग्वालियर को भी सूचना दी गयी है.
ग्वालियर में हुई घटना
बताया जाता है कि महिला और उसके रिश्तेदार सूरत जा रहें थे. दोनों मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मुजफ्फरपुर-सूरत ट्रेन पर सवार हुए थे. महिला मूल रूप से झारखंड की रहने वाली है. जनरल बोगी में यात्रा कर रही थी. इधर, घटना की जानकारी होने के बाद मुजफ्फरपुर जीआरपी ने भी मामले की जानकारी जुटाई है. इसमें बताया गया है कि घटना मध्यप्रदेश के ग्वालियर में घटित हुई है.