Women’s day: बिहार में महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करने वाली महिलाएं सम्मानित

मृदंगम स्कूल ऑफ आर्ट की ओर से महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए गए कार्यो को लेकर मंगलवार को संस्थान से जुड़ी 150 महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2022 1:59 PM

मृदंगम स्कूल ऑफ आर्ट की ओर से महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए गए कार्यो को लेकर मंगलवार को संस्थान से जुड़ी 150 महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया. इस अवसर पर कंकडबाग स्थित पीपुल्स कॉआपरेटिव कम्युनिटी हॉल में मंगलवार को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मृदंगम स्कूल आफ आर्ट के बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों के दिल जीत लिए.

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. इसके बाद बच्चों ने कोविड महामारी के थीम पर सामूहिक नृत्य पेश किया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पटना की मेयर सीता साहू ने महिला दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि मृदंगम स्कूल ऑफ आर्ट की डायरेक्टर नीलम कर्ण के इस प्रयास से महिलाओं का मनोबल बढ़ेगा. श्रीमती कर्ण अक्सर ऐसे कार्यक्रम से महिलाओं को सम्मान देकर सशक्त करती रहती हैं.

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि दूरदर्शन की पूर्व निदेशक श्रीमती रत्ना पुरकायस्थ, कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वरुण सिंह, संयोजक सतीश के दास, आंत्रप्रेन्योर मेधा कर्ण, जदयू की स्टेट सेक्रेटरी सागरिका चैधरी, सीमा वर्मा, महिला आंत्रप्रेन्योर रिचा राजपूत, पंखुरी श्रीवास्तव, शालिनी सिन्हा को सम्मानित किया गया. मृदंगम स्कूल ऑफ आर्ट की डायरेक्टर नीलम कर्ण ने बताया कि उनका हमेशा से यह प्रयास रहा है कि महिलाएं स्वयं को मजबूत बनायें.

Next Article

Exit mobile version