Womens Asia Champions Trophy: राजगीर खेल परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, लोगों को भारत के मैच का इंतजार
Asian Champions Trophy Hockey: एशियाई महिला हॉकी चैम्पियन्स ट्रॉफी और खिलाड़ियों के साथ ही आम लोगों की सुरक्षा के लिए बिहार पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं.
Womens Asia Champions Trophy: आखिरकार वह घड़ी आ ही गई जिसका इंतजार पूरे देश खासकर बिहार को था. आज शाम 4 बजे बिहार के राजगीर खेल परिसर में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एशियाई महिला हॉकी चैम्पियन्स ट्रॉफी का उद्घाटन करेंगे. इस टूर्नामेंट के दौरान भारत, चीन, जापान, मलेशिया, साउथ कोरिया और थाईलैंड की टीमें आमने-सामने होगी. बिहार में पहली बार इतने बड़े स्तर पर हो रहे खेल प्रतियोगिता को सुरक्षित तरीके से पूरा कराने के लिए नालंदा प्रशासन के साथ ही बिहार पुलिस मुस्तैद है. लोगों के अंदर भारत के मैच को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में लोग चक दे इंडिया चक दे इंडिया का नारा लगा रहे हैं.
खेल परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
एशियाई महिला हॉकी चैम्पियन्स ट्रॉफी और खिलाड़ियों के साथ ही आम लोगों की सुरक्षा के लिए बिहार पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. लोगों की स्टेडियम में एंट्री से पहले पूरी तरह से सुरक्षा जांच की जा रही है. खेल परिसर में सिर्फ उन्हीं लोगों को एंट्री दी जा रही है जिनके पास एंट्री पास है. जो लोग बिना पास के जा रहा है उन्हें एंट्री नहीं दिया जा रहा है. स्टेडियम के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी पैनी नजर बनाए हुए हैं। गेट नंबर 2 से दर्शकों और मीडिया कर्मियों की एंट्री हो रही है.
सीएम नीतीश करेंगे खेल समारोह का उद्घाटन
बिहार के राजगीर में हो रहे एशियाई महिला हॉकी चैम्पियन्स ट्रॉफी खेल समारोह का उद्धघाटन मुख्यमंत्री नीतीश 4 बजकर 15 मिनट पर करेंगे. बता दें कि ये टूर्नामेंट राजगीर के जिस खेल परिसर में हो रहा है वह सीएम नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए काफी बड़े स्तर पर तैयारी की गई है. इतने बड़े आयोजन में कोई कसर न रह जाए इसलिए सैकड़ो अधिकारी तैनात हैं. मैच स्थल पर पहुंचने में किसी को कोई दिक्कत ना इसलिए इंस्ट्रक्टर तैनात किए गए हैं.
लोगों को भारत के मैच का इंतजार
राजगीर खेल परिसर में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में लोगों को भारत के मैच का खास इंतजार है. बता दें कि भारत का आज मलेशिया के साथ पहला मुकाबला होगा. मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए भारतीय टीम की कप्तान सलीम टेटे ने कल कहा था कि हमारी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है और हम इस मैच में सभी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. मैच के परिणाम की चिंता किए बगैर हमारा फोकस एकजुट होकर अपने प्लान को एग्जीक्यूट करने में है.